आदित्य की फिल्म के लिए रणबीर ने छोडी लव रंजन की फिल्म, अजय देवगन थे साथ!

पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड के गलियारों में निर्देशक लव रंजन की एक फिल्म की चर्चा हो रही थी, जिसमें पहली बार अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) नजर आने वाले थे। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार अभिनेता रणबीर कपूर ने लव रंजन की इस फिल्म से किनारा कर लिया है। इस बात की जानकारी बॉलीवुड बबल नाम के एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने दी है। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि रणबीर कपूर ने ऐसा क्योंकर किया है, जबकि उन्हें लव रंजन की इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसन्द आई थी।

जब से यह समाचार बॉलीवुड के गलियारों में फैला तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि रणबीर कपूर ने आखिर क्योंकर यह फिल्म छोड़ी। निर्देशक लव रंजन की इस रॉम-कॉम फिल्म में रणबीर कपूर अजय देवगन के पुत्र का किरदार निभाने वाले थे। अजय देवगन पहली किसी फिल्म में पिता की भूमिका में दर्शकों के सामने आने वाले हैं।

अफवाहों का बाजार गर्म है जिनमें कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा एक बार फिर से निर्देशक के रूप में वापसी करने जा रहे हैं। जिस फिल्म का निर्देशन वे करने जा रहे हैं उसकी पटकथा के अनुसार रणबीर कपूर फिट बैठते हैं। वैसे भी आदित्य चढ़ते सूरज को सलाम करते हैं। इन दिनों रणबीर कपूर अपनी पिछली सफल फिल्म ‘संजू’ के कारण हॉट बने हुए हैं। ऐसे में आदित्य चोपड़ा अपने बैनर तले उन्हें लेकर बड़ी फिल्म बना सकते हैं। आदित्य चोपड़ा रणबीर कपूर को लेकर पहले ‘बचना ऐ हसीनो’ नामक सफल फिल्म बना चुके हैं। यह रणबीर कपूर के करियर की पहली सफल फिल्म थी, जो ‘सांवरिया’ के बाद प्रदर्शित हुई थी।

बात करें रणबीर कपूर के वर्तमान की तो इन दिनों वे आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ‘शमशेरा’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वे पहली बार संजय दत्त के साथ नजर आने के साथ-साथ डकैत के रूप में दर्शकों के सामने आएंगे। इस फिल्म को बड़े भव्य स्तर पर फिल्माया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वे अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म आगामी वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी। पहले यह फिल्म 15 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही थी। रणबीर कपूर के लव रंजन की फिल्म को छोडक़र बड़े बैनर की फिल्म में काम करना इत्यादि अभी तक यह सिर्फ कयास और अफवाहें हैं। देखते हैं आने वाले समय में इसमें से कितनी सच्चाई बाहर आती है।