अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर फिल्म 2.0 इस गुरुवार को रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही फिल्म ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है । इस फिल्म की सोशल मीडिया पर फैंस न केवल जमकर तारीफ कर रहे हैं बल्कि रजनीकांत की फिल्म का क्रेज उनके सिर पर चढ़कर बोल रहा है। कई सिनेमाघरों के बाहर जहां रजनीकांत के विशालकाय पोस्टर और स्टैच्यू लगाए गए, वहीं कई जगहों पर फिल्म की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों के बाहर आतिशबाजी और डांस हुआ। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सिनेमाघर के अंदर फोटोग्राफी हो रही है और लोग जमकर डांस कर रहे हैं। इस दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि फिल्म की स्क्रीनिंग 3 मिनट के लिए रोकनी पड़ी क्योंकि रजनीकांत का फर्स्ट लुक सेलिब्रेट किया जा रहा था।
रजनीकांत और अक्षय कुमार के करियर की यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। बात करें भारतीय सिनेमा के इतिहास की तो आज तक इतने बड़े बजट की फिल्म भारत में नहीं बनी है। फिल्म का कुल बजट करीब 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की रिलीज को रजनीकांत के फैन्स ने बहुत व्यापक स्तर पर सेलिब्रेट किया। साउथ में रजनीकांत को भगवान की तरह पूजा जाता है। इस बात का नजारा हर बार रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने पर देखने को मिलता है। रजनीकांत के दीवानों का यह क्रेज सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि देश के हर कोने में है। सोशल मीडिया पर कई वायरल तस्वीरों में फैंस रजनीकांत के फिल्म के पोस्टर्स से लेकर बैनर तक हर जगह लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोग रजनीकांत के 2.0 के लुक वाले पोस्टर को दूध से नहलाते हुए भी दिखाई दिए।
बता दे, बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले अनाधिकृत विश्लेषकों का कहना है कि पहले दिन ‘2.0’ समस्त भारत से 130 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। इन 130 करोड़ में उसे हिन्दी भाषी क्षेत्रों से 60 करोड़ से ज्यादा मिलने की उम्मीद की जा रही है। शेष 70 करोड़ रुपया उसे तमिल और तेलुगू संस्करणों से मिलने की आशा है।
रिलीज के साथ ही लीक हुई फिल्मःफिल्म 2.0 तमिलरॉकर्स ऑनलाइन वेबसाइट पर लीक हुई हैं। india today की खबर के अनुसार www.Tamilrockers.com पर फिल्म 2.0 की पूरी लीक हो गई हैं। आपको यह भी बता दें, पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ट्विटर के जरिए 2.0 के मेकर्स को चेतावनी देते हुए फिल्म की लीक होने की बात कही थी। और तो और पाइरेटेड फिल्म के खिलाफ जा कर मद्रास हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए 12,000 से ज्यादा वेबसाइटों को ब्लॉक करने को कहा था। फिल्म मेकर्स को नुकसान से बचाने के लिए अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को ऑनलाइन वेबसाइट पर फिल्म न देखने की अपील भी की है। और तो और जब यह फिल्म शूट हो रही थी तब मेकर्स ने इस बात का पूरा ध्यान रखा था की यह फिल्म की कोई भी जानकारी, तस्वीर और वीडियो फिल्म रिलीज से पहले लीक न हो। हम आपको बताना चाहेंगे की ऐसा हुआ भी। फिल्म के सेट से कभी भी कोई तस्वीर बिना किसी इजाजत के बाहर नहीं आई थी। लेकिन अब इंटरनेट पर पूरी की पूरी फिल्म लीक हो गई हैं।