2.0: विश्व की पहली 3डी फिल्म और 47,000 स्क्रीन्स

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक शंकर की फिल्म '2.0' आगामी वर्ष मई माह में चीन में प्रदर्शित होने जा रहा है। चीन सरकार ने इस फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति प्रदान कर दी है, जिसकी घोषणा लायका प्रोडक्शन ने आज एक पत्र जारी करके मीडिया को दी है। इस पत्र में बताया गया है कि रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फि़ल्म 2.0 को चीन में बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारियां की जा रही हैं। निर्माताओं की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार फि़ल्म चीन में 56000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जाएगी।

पिछले कुछ समय से चीन भारतीय फिल्मों के लिए बड़ा बाज़ार बन चुका है। चीन में भारतीय फिल्में प्रदर्शित करने का रिवाज बढ़ गया है। बीते दो सालों में चीनी बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों ने जबरदस्त सफलता प्राप्त की है। इनमें आमिर खान, सलमान खान, इरफान खान और अमिताभ बच्चन की फिल्में शामिल हैं। हाल ही में कुछ समय पहले रानी मुखर्जी अभिनीत आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म ‘हिचकी’ ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया था। अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए कीर्तिमान बना रही ‘2.0’ चीन में प्रदर्शित की जाएगी।

चीन में प्रदर्शन के साथ ही ‘2.0’ विश्व सिनेमा में एक नया इतिहास लिखने जा रही है। यह पहली ऐसी 3डी फिल्म होगी जिसे वहाँ पर एक साथ 47,000 3डी स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। वैसे कुल मिलाकर 2.0 का चीन में 10,000 थिएटर्स में 56000 स्क्रीन्स पर 2019 के मई महीने में प्रदर्शन होगा। 3डी में चीन में यह किसी भी विदेशी फिल्म का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा। चीन में इस फिल्म को एचवाय मीडिया प्रदर्शित करने जा रहा है।

घरेलू बॉक्स ऑफि़स पर फिल्म 6500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने अब तक 130 करोड़ की कमाई कर ली है। वैसे सभी भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म ने भारत में 340 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। ओवरसीज मार्केट से इस फिल्म ने 115 करोड़ का कारोबार किया है। इससे पूर्व रजनीकांत की इस फिल्म ने प्रदर्शन पूर्व विभिन्न प्रकार के अधिकारों के बदले में 370 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। इस लिहाज से यह फिल्म अब तक अपनी लागत निकालने के साथ ही मुनाफा भी कमाने में कामयाब हो गई है।