जैकलीन ने मारी सलमान खान को किक देखे वीडियो

ईद के मौके पर रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। महज तीन दिन में इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर डाला है। रेस 3 से जुड़े कई हाइंड-द-सीन वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो जारी किया गया है जिसमे जिसमें फिल्म की एक्ट्रेसेस का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।

वीडियो के एक खास सीन में जैकलीन फर्नांडिस सलमान खान को छाती पर किक मारती दिखाई दे रही हैं, इसपर भाईजान का रिएक्शन देखने लायक है। सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी एसकेएफ ने यह वीडियो रविवार को यूट्यूब पर जारी किया, जिसे अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। रेस 3 एक्शन से भरपूर है, इसमें एक्टर्स के साथ हीरोइन्स भी फाइटिंग करती नजर आई हैं। फिल्म के बिहाइंड-द-सीन्स में जैकलीन-डेजी को एक्शन की ट्रेनिंग लेते हुए दिखाया गया है। सेट पर सलमान खान भी मौजूद हैं, जो दोनों एक्ट्रेस को एक्शन सीन्स करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

सलमान खान की इस फिल्म के लिए लोगों का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। सलमान खान के फैन्स के लिए यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, जबकि बाकियों के लिए यह फिल्म निराश से भरपूर रही। 'रेस 3' में सलमान के अलावा जैकलिन फर्नांडिज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे बड़े फिल्म स्टार हैं। फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा हैं और इसे सलमान खान ने रमेश तौरानी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।