आगामी ईद पर प्रदर्शित होने वाली निर्माता रमेश तौरानी की फिल्म ‘रेस-3’ को मीडिया उस तरह से प्रचारित नहीं कर पा रहा है जिस तरह से सलमान खान अभिनीत पिछली फिल्मों ट्यूब लाइट और टाइगर जिंदा है को किया गया था। इसका कारण शायद दर्शकों का ठंडा रुख है जो ‘रेस-3’ के लिए उत्साहित नहीं है। कई दर्शकों से बात करने के बाद महसूस हुआ कि दर्शक ‘रेस’ में सिर्फ सैफ अली खान को देखना ही पसन्द करता है। सलमान खान जिस तरह के किरदार अब तक निभाते आए हैं उस लिहाज से ‘रेस-3’ का किरदार उनके लिए फिट नहीं है।
खैर, यह तो आने वाला समय बताएगा कि दर्शक सलमान खान को पसन्द करते हैं या नहीं। फिलहाल यहाँ बात कर रहे हैं निर्माता रमेश तौरानी की, जो रेस-3 के बाद एक और बिग बजट सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि तौरानी वर्ष 2003 में आई अपनी हिट फिल्म ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल प्लान कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन केन घोष ने किया था और इससे बॉलीवुड को बेहतरीन अभिनेता शाहिद कपूर मिला था।
तौरानी इस फिल्म को युवाओं पर ही केन्द्रित रखना चाहते हैं लेकिन उसका बजट बढाना चाहते हैं। वे इसे नए सितारों के साथ भव्य स्तर पर बनाना चाहते हैं। अभी इस फिल्म के लिए सितारों का चयन नहीं किया गया है लेकिन निर्देशक चुन लिया गया है। अमी रॉय इसके निर्देशक होंगे। लेकिन यह फिल्म रमेश तौरानी ‘रेस-3’ के बाद ही शुरू करेंगे। संभवत इस फिल्म पर आगामी जुलाई या अगस्त से काम शुरू होगा और यह 2019 में प्रदर्शित की जाएगी।