इंटरनेशनल स्टार बन चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ सीजन 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। हॉलीवुड में फिल्मों के बाद अब प्रियंका प्रतिष्ठित अकेडमी अवॉर्ड 2018 के नॉमिनेशन को अनाउंस करती दिखेंगी। बता दे, साल 2016 के ऑस्कर अवार्ड्स में अपने लुक से प्रियंका चोपड़ा ने लोगों के होश उड़ा दिए थे। दो सालों तक लगातार फिल्मीं दुनिया के सबसे बड़े इस अवार्ड शो में प्रेसेंटर की भूमिका निभाने के बाद अब प्रियंका तैयार हैं 2018 के ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा करने के लिए।
कुछ घंटे पहले द अकेडमी के ट्विटर अकाउंट पर इस नॉमीनेशन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा की भी तस्वीरें शामिल हैं। इन फोटो में प्रियंका बिहाइंड सीन शूट करती नजर आ रही हैं। नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट 23 जनवरी को आएगी। इसकी अनाउंसमेंट आप मंगलवार ऑस्कर डॉट कॉम, ऑस्कर डॉट ओआरजी और द अकेडमी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ये अवॉर्ड 4 मार्च 2018 को दिए जाएगा।
प्रियंका चोपड़ा रोजेरियो डौसन, मिशेल रोड्रीग्यू, रेबेल विल्सन के साथ ऑस्कर के नॉमिनेशन की घोषणा करेंगी। हाल ही में हुए 'गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स' के बाद फिल्म के नॉमिनेशन्स के नाम कुछ हद तक साफ़ हो गए हैं। इस बार इन नॉमिनेशन में 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग'..., 'द शेप ऑफ वाटर', 'डार्केस्ट ऑवर' और 'लेडी बर्ड' जैसी फिल्में शामिल हो सकती हैं।