पिछले महीने देश में हुए #MeToo कैंपेन में कई बड़ी हस्तियों का नाम सामने आया, जिसमें से सबसे ज्यादा बॉलीवुड से हैं। #MeToo की शुरुआत होने के बाद कई एक्टर्स ने इस अभियान का सपोर्ट किया और इसे जरूरी बताया। वहीं अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस प्रीति जिंटा ( Preity Zinta ) #MeToo को लेकर चौकाने वाला बयान दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। प्रीति जिंटा जल्द ही फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में एक देसी अंदाज में कॉमेडी करते हुए नजर आने वाली हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह इन दिनों कई जगह नजर आ रही हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी यौन उत्पीड़न जैसी घटना का सामना किया है? इस पर प्रीति पहले हंसने लगती हैं और फिर कहती हैं, 'नहीं मेरे साथ कभी नहीं हुआ, काश मेरे साथ भी ये होता...। ताकि मैं आपको इस सवाल का जवाब दे पाती।' इसके अलावा वह इस मामले पर मजाक करती भी नजर आ रही हैं। प्रीति ने आगे खुद कहा, 'मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, 'आज की स्वीटू कल की मीटू हो सकती है...'।
प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रीति ने फिल्म इंडस्ट्री को सबसे सुरक्षित इंडस्ट्री बताते हुए कहा, '#MeToo अभियान जरूरी है, लेकिन मुझे बुरा लगता है जब महिलाएं इसे निजी कारणों के लिए इस्तेमाल करती हैं। अगर #MeToo इस इंडस्ट्री में इतना है, तो दूसरी इंडस्ट्री में और ज्यादा है।' प्रीति ने कहा, 'अगर आप मुझे ये कह रहे हैं कि ये सिर्फ यहां है और बिजनेस, राजनीति में ये नहीं है, तो ये बेकार की बात है।'
सोशल मीडिया पर हो रही एक्ट्रेस की आलोचना प्रीति के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। #MeToo जैसे गंभीर कैंपेन, जिसमें महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटनाओं को पूरी दुनिया के साथ शेयर किया, का मजाक उड़ाना यूजर्स को बिल्कुल नहीं अच्छा लगा। इंटरनेट यूजर्स ने प्रीति के बयान पर इस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं...