प्रज्ञा ठाकुर ने ‘पठान’ का किया विरोध तो स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल, बोलीं- 'मैडम! काफी फारिक लग रही हैं'

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ रिलीज के काफी करीब है लेकिन फिल्म को लेकर बढ़ता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 12 दिसंबर को फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज किया गया था। तभी से शाहरुख-दीपिका के इस गाने को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। गाने के सामने आते ही कई हिन्दुत्व संगठन ने गाने पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है और गाने को हटाने की मांग की जा रही है। वहीं, सांसद प्रज्ञा सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म का बहिष्कार करने की अपील करती दिखाई दे रही हैं। सांसद प्रज्ञा सिंह के वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के वीडियो को रीपोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'आतंक आरोपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर बेरोजगार वाली वाइब्स क्यों दे रही हैं? क्या भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए हैं क्या? काफी फारिक लग रही हैं मैडम।'

वीडियो में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिल्म के टाइटल से अनजान नजर आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने ‘बेशरम रंग’ का उल्लेख किया और कहा, ‘मैं हिंदुओं से अपील करती हूं, उनकी कोई फिल्म न देखें।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दायर कर ‘बेशरम रंग’ में हिंदुओं की ‘धार्मिक भावनाओं को आहत करने’ के आरोप में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अन्य 5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इसमें शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया, गौतम रोड़े और शाजी चौधरी भी हैं। इसमें सलमान खान (Salman Khan) और ऋतिक रोशन का कैमियो भी होगा।