32 साल पहले ‘नाम’, लंबा अन्तराल और अब ‘पानीपत’

लगान और मोहेनजोदारो जैसे हिस्टॉरिकल ड्रामा देने वाली निर्देशक आशुतोष गोवारिकर एक बार फिर से परदे पर पीरियड ड्रामा फिल्म पेश करने जा रहे हैं। इस बार उन्होंने पानीपत की तीसरी लड़ाई की कहानी को चुना है। इस फिल्म के जरिये वे संजय दत्त के साथ 32 साल बाद काम करेंगे। दोनों ने आखिरी बार महेश भट्ट निर्देशित और राजेन्द्र कुमार निर्मित ‘नाम’ में एक साथ काम किया था, जिसमें आशुतोष ने टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी।

आशुतोष की यह फिल्म 1761 में पानीपत के तीसरे युद्ध की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर सदा शिवराव भाऊ की भूमिका निभाएंगे, वहीं संजय दत्त अफगानी अहमद शाह दुर्रानी के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में कृति सेनन फीमेल लीड रोल प्ले करेंगी। वे सदा शिवराव भाऊ की दूसरी पत्नी का किरदार निभाएंगी, जिन्होंने युद्ध भूमि में मराठों का साथ दिया था।

अर्जुन कपूर मराठी योद्धाओं पर आधारित ‘पानीपत’ में पहली बार संजय दत्त के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो गई है। इस फिल्म का टीजर पोस्टर आउट हो गया है। इस फिल्म के बारे में बताते हुए अर्जुन कपूर ने ट्वीट किया कि सिल्वर स्क्रीन पर मराठा योद्दाओं के गौरव को लाने पर गर्व है।

इस फिल्म की शूटिंग इसी साल 2018 मध्य से शुरू होगी जबकि इस फिल्म की फिलहाल रिलीज डेट 6 दिसंबर 2019 रखी गई है। मराठा योद्धाओं पर आधारित इस फिल्म में जाहिर है कमाल का एक्शन और ड्रामा होगा साथ ही फिल्म राजाओं के दौर में ले जाएगी।