घूमर गाने में अब नहीं दिखेगी दीपिका पादुकोण की कमर, किया बड़ा बदलाव

लंबे समय से विवादों में रही निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आगामी 25 जनवरी को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होने जा रही है। यहाँ हमने सम्पूर्ण भारत ने कहकर अखिल भारतीय कहा, क्योंकि यह पूरे भारत में प्रदर्शित नहीं होगी। राजस्थान सरकार ने स्पष्ट तौर पर इस पर बैन लगा दिया है। ऐसी संभावनाएँ व्यक्त की जा रही हैं कि राजस्थान सरकार के निर्णय को देखते हुए भारत के कुछ और राज्यों में इसका प्रदर्शन टल जाए।

वही फिल्म 'पद्मावत' के निर्माताओं ने अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर सोमवार को विज्ञापन देकर इस बात का खंडन किया है कि अलाउद्दीन खिलजी व रानी पद्मावती के बीच कोई दृश्य नहीं है और यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर प्रत्येक भारतीय गर्व करेगा। यह विज्ञापन फिल्म के निर्माताओं -भंसाली प्रोडक्शंस व वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स- द्वारा आधिकारिक रूप से फिल्म की रिलीज तिथि 25 जनवरी घोषित किए जाने के एक दिन बाद आया है। फिल्म में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा सुझाए गए संशोधन को शामिल किया गया है।

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के विज्ञापन के अंत में कहा है, "पद्मावत एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय गर्व करेगा। इसका अनुभव करने के लिए आप 25 जनवरी को नजदीकी थिएटर में जाएं।" इस विज्ञापन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तस्वीर है।

वही इसके साथ मेकर्स ने यह भी साफ किया है कि यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर प्रत्येक भारतीय को फक्र होगा। आपको बता दें कि पद्मावत वो पहली भारतीय फिल्म होगी जिसे दुनियाभर में आईमैक्स 3डी रिलीज मिलेगी। फिल्म को सीबीएफसी द्वारा सिर्फ पांच संशोधनों के साथ मंजूरी दी गई और इसे भारत में यू/ए प्रमाण-पत्र के साथ आधिकारिक रूप से स्वीकृति दी गई है। इसके बाद इसमें 5 बड़े बदलाव किए गए हैं। उसमे से जो सबसे बड़ा बदलाव है वह फिल्म से रिलीज हुए एक मात्र गाने घूमर में किया गया है। गाने में अब आपको दीपिका की कमर नहीं दिखने वाली है। विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्देशक भंसाली को आदेश दिया है कि वे कुछ भी करे लेकिन घूमर गाने में दीपिका की कमर नहीं दिखनी चाहिए। ऐसे में मिल रही खबर के मुताबिक़ अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तमाल करते हुए गाने में दीपिका की कमर को छुपा दिया गया है।

आपको बता दें कि पहले ये फिल्म 'पद्मावती' 1 दिसंबर, 2017 को रिलीज होनी थी। लेकिन फिल्म को मिल रहे विरोध के चलतें इसकी रिलीज़ डेट को टाल दिया गया था।