विवादों में चल रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि फिल्म सभी राज्यों में रिलीज होगी। वही जिन राज्यों में इस पर बैन लगाया गया था उस ऑर्डर पर स्टे लगा दिया गया है। बता दे, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश की सरकारों ने अपने यहां बैन कर दिया था। जिसके बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में निराशा का माहौल पैदा हो गया था। इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि वो उनकी फिल्म को पूरे देश में रिलीज करने की इजाजत दे। सुप्रीम कोर्ट सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि फिल्म की रिलीजिंग के दौरान ये राज्यों की जिम्मेदारी है कि वे कानून व्यवस्था को संभालें।
इस फैसले के बाद फिल्म के निर्माताओं को बहुत बड़ी राहत मिली है। वही रिलीज़ से पहले इस फिल्म से जुड़ा एक लीक हो गया है। लीक सीन कि बात करें तो उसमे रणवीर और शाहिद के जबरदस्त डायलॉग सुने जा सकते हैं। सीन में अलाद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह क्रूर अवतार में कहते हैं- ‘हम खिलजियों ने साथ मिलकर एक ही ख्वाब देखा था कि एक दिन हमारा परचम सारे जहां मे लहराएगा’। वहीं, दूसरे डॉयलोग में राजा रत्न सिंह यानी शाहिद कपूर अलाद्दीन खिलजी को ललकारते हुए कहते हैं - 'कह दीजिए अपने सुल्तान से, उनकी तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मेवाड़ियों के सिने में है'। फिल्म के यह डायलॉग सुनने के बाद 'पद्मावत' के इंतजार कर रहे हजारों दर्शकों को फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट ओर बढ़ जाएगी। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों ने रणवीर के रोल की काफी तारीफ की है।