एक्टर जीशान अय्यूब ने किया ट्वीट, कहा - जितनी पुलिस जनता के ऊपर छोड़ी गई है, अगर उसकी...

नागरिकता संशोधन एक्ट यानी Citizenship Amendment Act (CAA) को लेकर पूरे देश में विरोध चल रहा है। इसके विरोध में अलग-अलग राज्यों के लोग एकजुट हो गए हैं। पूर्वोत्तर के साथ इस कानून के विरोध में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मुंबई, बैंगलूरू और देश के बाकी जगहों पर भी लोग सड़कों पर उतर आए। इस बिल के विरोध में देशभर के कई यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं। इस बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने और स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने भी रणनीति तैयार कर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स का प्रयोग किया, जिससे स्थिति सामान्य बनाई जा सके। कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज इस विरोध का समर्थन कर रहे है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन देते हुए प्रशासन पर भी हमला बोला है।

इस विरोध में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स का इस्तेमाल पर एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने ट्विट में कहा कि इस वक्त जितनी पुलिस देश की जनता के ऊपर छोड़ी गई है, अगर उसकी 25% भी पूरे साल कानून और व्यवस्था पर लगाई होती तो देश में क्राइम खत्म हो गया होता।

जीशान अय्यूब का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। इसके अलावा जीशान अय्यूब ने नागरिकता संशोधन कानून पर भी खूब ट्वीट किया। उन्होंने बीते दिन मुंबई में हुए विरोध प्रदर्शन पर अपनी राय पेश करते हुए कहा कि हां भाई, अब तो कम नहीं लग रहे ना। घबराओ नहीं, ये बस एक शहर के हैं।

बता दें कि बीते दिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्दे नजर देश में कई जगह धारा 144 (Section 144) लगा दी गई थी, जिसमें दिल्ली के कुछ इलाके, उत्तर प्रदेश के सभी जिले, मध्य प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक शामिल थे। वही आज यानि शुक्रवार को दिल्ली में दो बड़े विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर एक बजे भीम आर्मी की ओर से जामा मस्जिद गेट नंबर-1 से जंतर-मंतर तक मार्च का आह्वान किया गया है। दूसरी ओर कुछ संगठनों की ओर से शुक्रवार को शाम पांच बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट-7 पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। भीम आर्मी के मीडिया संयोजक कुश का कहना है कि यह यह आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। सभी प्रदर्शनकारी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की प्रतियां हाथ में लेकर चलेंगे और संविधान की मूल आत्मा को बचाए रखने की अपील करेंगे। ऐसे में उनके सहयोगी राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी कोई बात नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में शांति बनाये रखने के उद्देश्य से बाहरी लोगों को इसमें भाग लेने के लिए नहीं बुलाया गया है।