इस खास दिन पर एक बार फिर सिनेमा घरों में रिलीज होगी फिल्म 'Uri The Surgical Strike', जानें क्यों

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ('Uri: The Surgical Strike) को एक बार फिर रिलीज होगी। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर महाराष्ट्र के 500 थियेटर्स में रिलीज किया जाएगा।

उरी के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म के दोबारा रिलीज के खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य देशवासियों के दिलों में गर्व का अहसास कराना था। इस बात का अहसास दिलाना भी था कि हमारी सेना कितना कमाल का काम कर रही है। अब मुझे इस फिल्म को कारगिल दिवस पर रिलीज करते हुए एक बार फिर गर्व महसूस हो रहा है।'

बता दें, यह फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने पर आधारित है। भारतीय सेना ने यह कार्रवाई उरी में सैनिकों पर हुए हमले के बाद की थी। इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। हमले के एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक कार्रवाई थी। फिल्म को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

गौरतलब है उरी फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था। इसमें उनके अलावा यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हारी जैसे सितारों ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था। रानी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस में फिल्म का निर्माण हुआ था। बता दे, यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई थी और दुनियाभर में 342 करोड़ रुपये की कमाई की थी।