कॉमेडियन कपिल शर्मा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। लोग उनकी स्टाइल खूब पसंद करते हैं। वे सिनेमा, टीवी और ओटीटी तीनों जगह पर काम कर चुके हैं। इस बीच कपिल के फैंस के लिए खुशखबरी है। उनकी हिट कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का मच अवेटेड सीक्वल आधिकारिक तौर पर मुंबई में शुरू हो गया है। कपिल की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म हंसी और हंगामे का एक और डोज देने का वादा करती है।
अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया जा रहा है। फिल्म में कपिल और डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की जोड़ी फिर से साथ नजर आएगी। इन्ही डायरेक्टर ने पिछली फिल्म बनाई थी। इस बार कलाकारों में प्रतिभाशाली एक्टर मनजोत सिंह भी शामिल हैं, जो 'फुकरे', 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में अपनी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।
इस बार भी ऑडियंस को कॉमेडी और कन्फ्यूजन का मिश्रण देखने मिलेगा। पहली फिल्म की तरह कई फीमेल एक्टर्स नजर आएंगी। फिलहाल कास्टिंग का काम जारी है। फिल्म की कहानी कपिल के किरदार के इर्द-गिर्द घूमेगी, जहां वे फिर से किसी बड़े कन्फ्यूजन में फंसे हुए दिखेंगे। रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी का अच्छा तालमेल होगा और मेकर्स की कोशिश होगी कि ऑडियंस को पहले से ज्यादा हंसी आए। कपिल के किरदार को नई चुनौतियों का सामना करते हुए भी दिखाया जाएगा।
बता दें साल 2015 में कपिल ने फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसमें कपिल ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जो गलती से तीन लड़कियों से शादी करते हैं और अपनी जिंदगी के इस सीक्रेट को छुपाने की कोशिश करते हैं। फिल्म में कपिल के साथ एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी, मंजरी फडनिस, वरुण शर्मा, अरबाज खान मुख्य भूमिकाओं में थे।
मोहम्मद सिराज और आशा भोसले की पोती जनाई की फोटो हो रही वायरलदिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले 23 साल की हो गईं। मुंबई के बांद्रा में उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इनमें से एक तस्वीर भारतीय क्रिकेटर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की है जिसने खास तौर पर फैंस का ध्यान खींचा। सिराज के साथ जनाई की कैंडिड फोटो ने उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में अटकलों को जन्म दिया।
हालांकि जनाई की इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें अपनी दादी आशा और अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ पोज देते हुए भी देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस आयशा खान और क्रिकेटर श्रेयस अय्यर व सिद्धेश लाड के साथ भी कुछ पल शेयर किए। जनाई और सिराज की तस्वीर पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई। रेडिट पर एक पोस्ट सामने आई जिसका कैप्शन था, “मोहम्मद सिराज एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की चचेरी बहन जनाई भोसले को डेट कर रहे हैं।”
जनाई, संदीप सिंह की फ़िल्म 'द प्राइड ऑफ भारत - छत्रपति शिवाजी महाराज' से एक्टिंग करिअर की शुरुआत करने वाली हैं। वह शिवाजी की पत्नी रानी साईं भोसले का किरदार निभाएंगी। जनाई सिंगर और डांसर भी हैं। उन्होंने 10 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था।