दिग्गज एक्टर संजय दत्त को बॉलीवुड में 40 साल से ज्यादा हो गए हैं। वे अब तक फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभा चुके हैं। लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं। साल 1999 में आई फिल्म 'वास्तव' संजय के लिए काफी खास थी। इसमें उन्हें पहली बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था। इसके डायरेक्टर महेश मांजरेकर थे। अब खबर है कि ‘वास्तव’ का सीक्वल आने वाला है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सीक्वल ओरिजनल स्टोरी की आगे की कहानी न होकर एक फ्रेंचाइजी फिल्म होगी।
सूत्रों के मुताबिक महेश ऐसा आइडिया लेकर आए हैं जो ‘वास्तव’ के सीक्वल के लिए फिट बैठता है। इस बारे में संजय के साथ आइडिया शेयर किया जा चुका है और वे अपने किरदार ‘रघु’ को फिर से बड़े पर्दे पर जिंदा करने के लिए एक्साइटेड हैं। महेश फिलहाल इस आइडिया पर काम कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग 2025 के आखिर तक शुरू करने का प्लान है। फिलहाल ये प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में है, लेकिन ‘वास्तव 2’ के लिए चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। फिल्म में संजय के साथ और किसे कास्ट किया जाएगा अभी तक साफ नहीं है।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि महेश और उनकी टीम के राइटर फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। बता दें ‘वास्तव’ को भारतीय सिनेमा का ओरिजनल गैंग्स्टर ड्रामा माना जाता है। इस फिल्म में संजय के रोल को आज भी फैंस याद करते हैं। ‘वास्तव’ की कहानी, एक्टिंग और ट्रीटमेंट उस दौर में बनी सभी फिल्मों से अलग था। बॉलीवुड में ऐसा पहली बार हुआ था जब मुंबइया लैंग्वेज को इतने बड़े लेवल पर किसी फिल्म में दिखाया गया था। संजय और महेश की जोड़ी ने ‘कुरुक्षेत्र’, ‘पिता’, ‘हथियार’ और ‘विरुद्ध’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
शाहरुख खान ने कार्तिक आर्यन को दिए IIFA अवार्ड की होस्टिंग के टिप्सशाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही शुक्रवार (24 जनवरी) शाम मुंबई में IIFA 2025 के प्री-इवेंट में शामिल हुए। इस मौके पर शाहरुख ने कार्तिक को होस्टिंग टिप्स देते हुए उन्हें राजस्थानी भी सिखाई। शाहरुख और कार्तिक का यह वीडियो IIFA ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इवेंट से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। कार्तिक राजस्थान की राजधानी जयपुर में IIFA के 25वें संस्करण की मेजबानी करेंगे।
यह सेरेमनी 8 और 9 मार्च को होगी। वीडियो में शाहरुख बोलते हैं, “कार्तिक 25वें साल की मेजबानी करने जा रहे हैं। बस इसलिए कि मैं उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकूं, उनको मैं सिखाता हूं कि जयपुर में शुरुआत कैसे करनी है। तो आपको (कार्तिक) यह कहकर शुरुआत करनी होगी, ‘पधारो म्हारे IIFA’ (IIFA में आपका स्वागत है)।”
इसके बाद कार्तिक ने यह लाइन दोहराई, जिसके बाद शाहरुख ने उनसे कहा, “पधारो म्हारे देस, राजस्थान (मेरे राज्य, राजस्थान में आपका स्वागत है)।” फिर दोनों ने दर्शकों का अभिवादन ‘खम्मा घणी (राजस्थानी में अभिवादन)’ कहकर भी किया। कार्तिक की पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ और शाहरुख की पिछली फिल्म ‘डंकी’ थी।