मां बनने के बाद दीपिका ने पहली बार किया रैंप वॉक, फैंस को लगी रेखा जैसीं, इन एक्ट्रेस ने भी बिखेरी चमक

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की जिंदगी में पिछले साल सबसे बड़ी खुशी का आगमन हुआ। उन्होंने शादी के 6 साल बाद बेटी दुआ का स्वागत किया। दुआ का जन्म 8 सितंबर को हुआ था। दीपिका तब से ही उसकी परवरिश में बिजी हैं, जबकि रणवीर कुछ समय का ब्रेक लेकर अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। दीपिका फिलहाल अपना पूरा वक्त दुआ के साथ गुजारना चाहती हैं। मां-बेटी को एक-दो मौके पर एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस बीच मां बनने के बाद दीपिका को पहली बार रैंप वॉक करते हुए देखा गया।

दीपिका का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मौका था मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के फैशन इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने का। दीपिका के लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान दीपिका व्हाइट कलर के लॉन्ग कोट, लूज व्हाइट पैंट में नजर आईं। दीपिका का ये लुक देखने के बाद लोगों को सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का पुराना स्टाइल याद आ गया। हेयर स्टाइल से लेकर आउटफिट तक रेखा जैसा लगा।

दीपिका ने लुक को काले दस्ताने और माणिक से सजे एक सुनहरे क्रॉस हार के साथ लुक पूरा किया। दीपिका ने एक चोकर और रत्नों वाले कंगन भी पहने हुए थे। दीपिका के लिए कमेंट्स की झड़ी लग गई है। कोई उनकी तारीफ कर रहा है, तो कुछ लोग उन्हें ट्रॉल भी कर रहे हैं। दीपिका के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ थी। इसमें उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी।

सब्यसाची की इवेंट में नजर आईं आलिया भट्ट और अनन्या पांडे भीं

सब्यसाची की इस इवेंट में और भी कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। एक्ट्रेस आलिया भट्ट का लुक भी सामने आया है। आलिया ने इस दौरान ब्लैक साड़ी पहनीं। अनन्या पांडे ने पोल्का डॉट्स वाली एक ब्लैक शीयर मिनी ड्रेस पहनी थी। उन्होंने इस आउटफिट को ब्लैक स्टॉकिंग्स, गोल्ड मेटैलिक शूज और बोल्ड इयररिंग्स के साथ पेयर किया। अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और उनके पति सिद्धार्थ का मैचिंग ब्लैक आउटफिट में शाही अंदाज दिखा।

अदिति ने जहां ब्लैक फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट पहना वहीं, सिद्धार्थ ने एक खूबसूरत ब्लैक सूट पहना। बिपाशा बसु भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहीं। उन्होंने ब्लैक साड़ी बड़े ही खूबसूरत अंदाज में कैरी की। बिपाशा ने बालों में लाल गुलाब भी लगाया। अभिनेत्री कुशा कपिला ने ब्लैक साड़ी पहन रखी थी। शरवरी वाघ ने भी ब्लैक साड़ी पहनी थी। शरवरी ब्लैक गोल्डन कॉलर ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लगीं। शबाना आजमी का ब्लैक साड़ी में ग्लैम लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।