तबस्सुम के निधन पर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan, लिखा- 'वे हमेशा तस्वीर की तरह जेहन में रहेंगी'

लीजेंड्री बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम का शक्रवार को 78 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे होशांग गोविल ने मीडिया को बताया कि 18 नवंबर की शाम को तबस्सुम ने आखिरी सांस ली। लेकिन उनकी इच्छा थी कि अंतिम संस्कार के बाद ही यह खबर लोगों को दी जाए, इसलिए यह जानकारी शनिवार को दी गई। तबस्सुम के निधन पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि वह एक तस्वीर की तरह उनके जेहन में रहेंगी।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'प्रतिभाशाली तबस्सुम, एक्टर, एंकर, टीवी होस्ट, ऑल राउंडर… का निधन हो गया.. फूल खिलें हैं गुलशन गुलशन… वे सभी एक-एक कर हमें छोड़कर जा रहे हैं… और यह समझ से परे है.. आप केवल उनकी उपस्थिति और जीवन के समय को आंखों और दिमाग के सामने याद करते हैं।'

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, 'और वे हमेशा समय की एक इमेज बने रहते हैं.. अपरिवर्तित, मुक्त और स्वतंत्र की स्वतंत्रता में... और फिर वे चले जाते हैं, और इसकी थाह (हालचाल) नहीं ली जा सकती.. लेकिन जीवन जारी रहता है… ' बिग बी ने अपने ब्लॉग के आखिर में लिखा, 'जीवन में हर वक्त, हर कुछ, हर दिन, हर जगह पूरा नहीं मिलता !! यहां तक कि एक उचित नींद भी नहीं।'

तबस्सुम गोविल उम्र के इस पड़ाव में भी काफी एक्टिव थीं। वह लगातार काम कर रही थीं। उनके बेटे होशंग गोविल ने बताया था कि वह 10 दिन पहले तक शूट कर रही थीं और आने वाले दिनों में भी उन्हें शूट पर जाना था। उनकी निधन अचानक हुआ। वह बिल्कुल स्वस्थ थीं। तबस्सुम के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।