पोस्टमार्टम के बाद अब सामने आई सुशांत की विसरा रिपोर्ट, हुआ ये खुलासा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम विसरा रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह पूरी तरह से एक आत्महत्या का मामला है। उनकी मौत में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं थी। विसरा रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के शरीर में किसी भी तरह का संदिग्ध केमिकल या जहर नहीं पाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा को मुंबई के जेजे अस्पताल में एनालिसिस के लिए भेजा गया था।

विसरा रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत से पहले किसी भी तरह के संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं। उनके नाखूनों से भी कुछ नहीं मिला है। सुशांत की फाइनल पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट पिछले हफ्ते आई थी। इसमें बताया गया था कि सुशांत की मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई थी। इस रिपोर्ट में मौत की वजह एस्फिक्सिया बताई गई थी। यानी शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से मौत हुई है।

सुशांत की एक प्राइमरी रिपोर्ट 14 जून को पोस्टमॉर्टम होने के बाद सामने आई थी। यह रिपोर्ट तीन डॉक्टरों की निगरानी में बनी थी। पोस्टमार्टम के बाद विसरा को जेजे अस्पताल में विश्लेषण के लिए भेजा गया था और मंगलवार को यह रिपोर्ट सामने आई। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में मुबंई पुलिस लगातार उनके दोस्तों और उनके जान पहचान वालों से पूछताछ कर रही है।

इसी कम्र में मंगलवार (30 जून) को सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की ऐक्ट्रेस संजना सांघी से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की। इससे पहले यशराज फिल्म्स के कास्टिंग निर्देशक से पूछताछ की गई थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि एक्टर की किसी के साथ कोई पेशेवर दुश्मनी तो नहीं थी जिसकी वजह से सुशांत सिंह राजपूत अवसादग्रस्त हुए। बता दें, 14 जून को सुशांत ने मुंबई के ब्रांदा में स्थित अपने आवास पर फांसी लगातार कर जान दे दी थी।