सनिल शेट्टी ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर लिखी पहली पोस्ट, फिल्म के बिजनेस को लेकर कही ये बात

सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल एक बार फिर 'हेरा फेरी' करने वाले है। फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान हो चुका है। फिल्म की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है पर कहा जा रहा है कि 'हेरा फेरी 3' इसी साल यानी 2023 में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग से एक फोटो खूब वायरल हुई थी, इस तस्वीर में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आ रहे थे। इन तीनों को फिर साथ देख फैंस काफी खुश है। इन सब के बाद अब सनिल शेट्टी ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर एक पोस्ट लिखी है।

सुनील शेट्टी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'तो आखिरकार 'हेरा फेरी 3' शुरू हो रही है! परेश जी और अक्की के साथ फिल्म सेट पर वापस आने का बेसब्री से इंतजार है। सभी अच्छी चीजों की तरह, इसमें भी कुछ समय लगा।'

सुनील शेट्टी ने फिल्म बिजनेस पर बात करते हुए लिखा, फिल्में हमारी संस्कृति का बड़ा हिस्सा हैं, और फिर भी बहुत से लोग यह नहीं समझते हैं कि फिल्म बनाने में क्या जाता है। क्रिएटिव चुनौतियों के अलावा, बिजनेस मॉडल और फिल्म बिजनेस की जरूरतें इसे किसी अन्य की तरह ही चुनौतीपूर्ण बनाती हैं। किसी भी व्यवसाय के सफल होने के लिए कई फैक्ट हैं - एक अच्छा विचार, पूरी मार्केट रिसर्च, एक सॉलिड बिजनेस प्लान , एक अच्छी टीम, सही समय पर मनी और एक मजबूत वितरण नेटवर्क। फिल्म बिजनेस बहुत अलग नहीं है। यहां फिल्म व्यवसाय की संपूर्णता को समझाने के लिए इसे सरल बनाना होगा। लेकिन मान लीजिए कि एक अच्छी स्क्रिप्ट, एक्टर्स और एक निर्देशक का होना एक शुरुआती प्वॉइंट है।

इसके अलावा उन्होंने बॉक्स ऑफिस को लेकर कहा कि एक बार एक फिल्म बन जाने के बाद, एक स्टूडियो आमतौर पर या तो एक डिस्ट्रीब्यूटर, डिस्ट्रीब्यूशन अधिकार बेचता है या एक कमीशन के आधार पर नियुक्त करता है, जो तब थिएटर मालिकों से स्क्रीन हासिल करने, शर्तों पर बातचीत करने और सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने के लिए जिम्मेदार होता है।

बॉक्स ऑफिस और फिल्म बनने की पूरी जानकारी देते हुए एक्टर ने आखिर में लिखा, '33 साल और 125 फिल्मों के बाद मुझे यह अब तक सब पता नहीं चला है, लेकिन मैं इसमें बेहतर मेहनत करता रहूंगा।' सुनील शेट्टी की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।