इन 10 एक्ट्रेसेस ने कैंसर को दी जबरदस्त टक्कर, मुस्कुराते हुए जीती जंग

25 साल पहले 'परदेस' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली महिमा चौधरी ने हाल ही में खुलासा किया कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। महिमा इस समय लखनऊ में हैं और अनुपम खेर संग 'द सिग्नेचर' की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी फैंस को दी। महिमा ने बताया कि जब अनुपम ने उन्हें फिल्म के लिए फोन किया तब उन्हें अपनी बीमारी के बार में बताया। इसके बावजूद उन्होंने फिल्म में महिमा को कास्ट करने का फैसला नहीं बदला और काफी सपोर्ट किया। ऐसे में आज हम आपको उन 10 एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने कैंसर को जबरदस्त टक्कर दी और कैंसर को हराकर इस जंग को जीत भी लिया।

टीवी ऐक्ट्रेस छवि मित्तल भी इसी दर्द से गुजरी थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्रेस्ट कैंसर से डायग्नोसट होने की जानकारी दी थी। वो सोशल मीडिया पर ऐक्टिव थीं और ट्रीटमेंट होने से लेकर घर लौटने तक की सारी जानकारी अपने फैंस को भी दे रही थीं। वो और महिमा दोस्त हैं। हाल ही में अस्पताल से उन्होंने कई तस्वीरों को शेयर कर बताया कैसे उन्होंने इस लड़ाई को लड़ा है। छवि अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं और वह काफी हद तक कैंसर को मात दे चुकी हैं।

अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर भी कैंसर को मात दे चुकी है। साल 2021 में यह बात सामने आई थी कि किरण खेर को ब्लड कैंसर है। खबर आग की तरह फैली तो अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि किरण इस जंग से लड़ रही हैं। किरण ने हंसते हुए कैंसर का सामना किया और कैंसर को मात दी।

तेलुगू एक्ट्रेस हमसा नंदिनी ने साल 2021 में अपने जन्मदिन पर अपनी बोल्ड लुक वाली तस्वीर के साथ स्ट्रांग मैसेज लिखा और अपनी इस जंग के बारे में बताया। 37 वर्षीय अभिनेत्री को ब्रैस्ट कैंसर था। उन्होंने बताया क्योंकि 40 साल पहले उन्होंने अपनी मां को इसी बीमारी के कारण खोया, तब से उन्हें डर लगता था, लेकिन जब अपने बारे में पता चला तो हिम्मत फिर लौट आई। हमसा नंदिनी ने लिखा था कि वो इस को बीमारी उनके जीवन को परिभाषित नहीं करने देंगी। उन्होंने कहा, 'मैं हंसकर ये लड़ाई लडूंगी और जीत कर दिखाउंगी।'

सोनाली बेंद्रे साल 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित हो गई थीं। बीमारी का पता चलते ही वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। हालांकि, सोनाली बेंद्रे अब कैंसर को मात दे चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे बेहद खुश हैं कि कैंसर को हराने के बाद अपने बच्चे को बड़ा होते देख सकती हैं, माता-पिता के साथ रह सकती हैं और अपनी पसंद के काम कर सकती हैं।

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। ताहिरा ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर सर्जरी से लेकर बोल्ड लुक तक वाली तस्वीरें शेयर की थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे साल 2009 में कैंसर की चपेट में आ गई थीं। उन्हें मल्टिपल मायलोमा नाम का कैंसर हुआ था। हालांकि, इसके करीब 10 महीने बाद अप्रैल 2010 में उन्होंने अपने कैंसर फ्री होने की बात मीडिया में कही थी।

ओवेरियन कैंसर से ही मनीषा कोइराला भी पीड़ित रह चुकी हैं। साल 2012 में उन्हें ओवेरियन कैंसर का पता चला। उन्होंने अपनी हिम्मत और हौंसले से स्टेज IV कैंसर को हराया।

नफीसा अली को पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर हो गया था। कैंसर से उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी। कई कीमोथेरेपी और सर्जरी से गुजरने के बाद आज वह बिलकुल ठीक हैं।

गुजरे जमाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज को 2002 में ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था। 6 कीमोथेरेपी और 35 रेडिएशन ट्रीटमेंट से गुजरने के बाद उन्होंने कैंसर की जंग को जीत लिया। मुमताज अब पूरी तरह ठीक हैं।