किसानों के समर्थन में सोनू सूद, ट्वीट कर कह डाली ये बड़ी बात

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज 9वां दिन है। आंदोलन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर 9 प्वाइंट पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। केंद्र और किसानों के साथ गुरुवार को हुई बातचीत के बाद ही साफ हो गया था कि आंदोलन अभी थमेगा नहीं, क्योंकि चौथे दौर की इस बातचीत में भी कई मसलों पर गतिरोध बना हुआ है। केंद्र ने भरोसा तो दिलाया, लेकिन किसान कानून वापस करने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि कानून वापस लेने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। वहीं, किसानों के इस आंदोलन को लेकर बॉलीवुड दो गुटों में बंटा हुआ है। कंगना रनौत जहां इस आंदोलन के विरोध में हैं, वहीं, मीका सिंह, दिलजीत दोसांज, हिमांशी खुराना समेत कई सेलेब्स किसानों के आंदोलन के समर्थन कर रहे हैं। अब किसानों के समर्थन में सोनू सूद (Sonu Sood) भी खड़े नजर आ रही है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। सोनू ने ट्वीट कर लिखा है- 'किसान है हिंदुस्तान'। सोनू का ये ट्वीट वायरल हो चुका है और हर कोई उनकी पोस्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। सोशल मीडिया पर उनके विचारों को काफी तवज्जो दी जाती है।

बेरोजगारों-छात्रों की मदद के लिए सोनू सूद की नई पहल

आपको बता दे, कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के कारण बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद देशभर के समचारों की सुर्खियों में छा गए थे। सोनू और उनकी टीम ने उसके बाद भी जरूरतमंदों की मदद करना जारी रखा है। अब सोनू सूद ने एक नई पहल शुरू किया है। उन्होंने एक नया ऐप लॉन्च किया है जो खास तौर पर पढ़े-लिखे बेरोजगारों और छात्रों की मदद करेगा।

सोनू का यह नया ऐप बेरोजगारों को नौकरी ढूंढने और गरीब छात्रों को लैपटॉप और स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इस ऐप का नाम 'सोनूइजम' (Sonuism) है और यह उन जरूरतमंद छात्रों की मदद करेगा जो विदेशों की यूनिवर्सिटी में मेडिकल एजूकेशन ले रहे हैं।

सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड के और भी कई सारे सेलेब्स इस समय किसानों का समर्थन कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस मामले पर कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। दरअसल, कंगना ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट में दावा किया कि बुजुर्ग महिला किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं और बाद में उन्होंने कह दिया कि ये 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं। हालांकि ये ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया पर जैसे ही उन्हें ट्रोल किया गया तो उन्होंने अपना किया हुआ ट्वीट डिलीट कर दिया था। दिलजीत दोसांज ने महिंदर कौर नाम की दादी का वीडियो शेयर करते हुए पूरा सच बताया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू पिछली बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'सीता' में दिखाई दिए थे। अभी वह फिल्म 'पृथ्वीराज' में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसके अलावा वह साउथ की फिल्म 'थामिलारसन' में भी काम कर रहे हैं।

बता दे, केंद्र और किसानों के बीच 5वें राउंड की बातचीत 5 दिसंबर यानी कल होनी है। क्रांतिकारी किसान यूनियन के लीडर दर्शनपाल ने कहा कि केंद्र कानूनों में कुछ सुधार पर राजी है, पर हम नहीं। हमने उन्हें बता दिया है कि पूरे कानूनों में ही खामी है। हम कल होने वाली मीटिंग से पहले आज आपस में बातचीत करेंगे और अपनी रणनीति तैयार करेंगे।