सोनू सूद ने पूरा किया वादा, बेटियों से खेत जुतवा रहे किसान के घर भिजवा दिया ट्रैक्टर

कोरोना की वजह से देश भर में लगे लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हजारों जरूरतमंदो के लिए मसीहा बनकर सामने आए। एक बार फिर से सोनू सूद ने आज साबित कर दिया है ये टाइटल उनके लिए गलत नहीं है। उन्होंने हाल ही में आंध्रप्रदेश के एक गरीब किसान के घर ट्रैक्टर भी भिजवा दिया है। दरअसल, किसान परिवार का एक वीडियो वायरल होने पर सोनू सूद ने ये दरियादिली दिखाई है। सोशल मीडिया पर गरीब किसान परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आंधप्रदेश का बताया जा रहा था। वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा था। उसके पास इतने पैसे ही नहीं थे कि वो बैल किराए पर ले सके। वीडियो में लड़कियां जिस मेहनत से खेत को जोत रही हैं, ये देख सभी का दिल पिघल गया है। वही इस वीडियो को देखकर सोनू सूद ने अपने चिर परिचित अंदाज में इस फैमिली की मदद का ऐलान कर दिया था और कुछ ही घंटो में उन्होंने इस परिवार के घर ट्रैक्टर पहुंचा दिया।

सोनू सूद ने चित्तूर के गरीब किसान नागेश्वर राव को ब्रैंड न्यू ट्रैक्टर भिजवाया है। आंध्रप्रदेश के दूरगामी गांव में रहने वाले नागेश्वर के घर पर इस ट्रैक्टर की डिलीवरी हुई है। नागेश्वर राव ने सोनू सूद के इस स्पेशल गिफ्ट को लेकर उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रील लाइफ में सोनू भले ही विलेन हों लेकिन रियल लाइफ में वे हमारे लिए हीरो हैं। मैं और मेरा परिवार सोनू की इस मेहरबानी के लिए उन्हें नमन करता है।

गौरतलब है कि सोनू सूद पिछले कुछ समय से मजदूरों, छात्रों से लेकर किसानों तक सभी की मदद को आगे आ रहे हैं। हाल ही सोनू सूद ने दशरथ मांझी के परिवार को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सोनू सूद इतने सारे लोगों की मदद कैसे करेंगे। तो वहीं काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स सोनू के इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं। इसके अलावा सोनू सूद विदेश में फंसे हजारों छात्रों की भी वतन वापसी करवा रहे हैं। फ्लाइट के जरिए सभी को हिंदुस्तान लाने का मिशन शुरू भी किया जा चुका है। इससे पहले उन्होंने लॉकडाउन में फंसे हजारों मजदूरों को बस दिलवाकर उन्हें होमटाउन पहुंचाया था। इससे पहले उन्होंने डॉक्टरों की भी सहायता की थी। सोनू अपने इन अनुभवों को एक किताब की शक्ल भी देने जा रहे हैं।