बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर (shriya pilgaonkar) का कहना है कि इंडस्ट्री में जेंडर के आधार पर सैलरी में किए जाने वाले भेदभाव को खत्म करने पर काम करना चाहिए। 'हाथी मेरे साथी' में नजर आने वाली श्रिया का कहना है कि उन्होंने बड़ी अभिनेत्रियों को इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए सुना है कि हीरो को एक फिल्म के लिए इतना पैसा दिया जाता है जितना नायिका-केंद्रित फिल्म का पूरा बजट होता है। श्रिया आगे कहती हैं कि भले ही आपको यह पता न हो कि आपका सह-अभिनेता कितना कमा रहा है, लेकिन आप फिल्म की प्रगति के आधार पर इसका अनुमान लगा सकते हैं।
वह आगे कहती हैं, 'मुझे नहीं पता कि मेरे सह-अभिनेताओं को कितना पैसा मिलता है, लेकिन इसका अंदाजा तो है। व्यक्तिगत स्तर पर, मैंने तय किया है कि मैं अपनी क्षमताओं के आधार पर अच्छी डील करूं। मुझे लगता है कि अपने लिए खड़े होना जरूरी है। जब समय के साथ लोग अपने लिए स्टैंड लेंगे तो चीजें बेहतर हो जाएंगी। फिर भी हमें व्यक्तिगत स्तर पर यह समझने की जरूरत है कि यदि हम खुद को महत्व नहीं देंगे, तो कोई और भी नहीं देगा।'
श्रिया के वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस को 'हाउस अरेस्ट' और 'फैन' जैसी फिल्मों में देखा गया है। इसके अलावा वे 'द गॉन गेम', 'क्रैकडाउन', 'बीचम हाउस' और 'मिजार्पुर' जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा श्रिया कई शार्ट फिल्म्स का भी हिस्सा रही हैं। लॉकडाउन में आई उनकी एक शार्ट फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था।