2 News : शाहरुख की बर्थडे पार्टी में शिरकत करेंगे सेलेब्स सहित 250 लोग! विद्या ने कार्तिक को लेकर दिए ये संकेत

सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाएंगे। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के बादशाह के इस बर्थडे को बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा। खान परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो शाहरुख अपने घर ‘मन्नत’ में ग्रैंड पार्टी होस्ट करेंगे। पार्टी में परिवार के करीबी और दोस्तों को मिलाकर करीब 250 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। बर्थडे पार्टी के साथ शाहरुख हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पार्टी होस्ट कर सकते हैं।

इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट में खान फैमिली से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि शाहरुख का बर्थडे इस बार खास अंदाज में मनाया जाएगा। इंडस्ट्री के करीब 250 लोगों को इनवाइट किया जाएगा। शाहरुख की टीम और गौरी ने जन्मदिन के इनविटेशन कार्ड्स और गेस्ट लिस्ट पर काम किया है। इसमें कई बड़े सेलेब्स आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, एटली, फराह खान, करण जौहर आदि नाम शामिल हैं। पार्टी में शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स भी शामिल होंगे।

शाहरुख फैमिली और गौरी की मां के साथ इंटीमेट डिनर करेंगे। पार्टी के अलावा शाहरुख अपने 59वें जन्मदिन पर एक बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे बेटी सुहाना के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर करेंगे। शाहरुख के बच्चे आर्यन और सुहाना फिलहाल वर्क कमिटमेंट्स के चलते दुबई में हैं। वे अब दिवाली और शाहरुख की बर्थडे पार्टी के लिए मुंबई लौटेंगे। शाहरुख की इस साल कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। फिलहाल वे आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू और सुहाना की फिल्म पर फोकस कर रहे हैं। शाहरुख ने पिछले साल तीन सुपरहिट मूवी ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ की हैट्रिक जमाई थी।

‘भूल भुलैया 3’ में साथ नजर आएंगे कार्तिक आर्यन और विद्या बालन

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आतिशबाजी करने के लिए तैयार है। इस बीच फिल्म की पूरी टीम लगातार प्रमोशन में जुटी हुई है। इस दौरान विद्या ने हाल ही में कार्तिक की पर्सनल लाइफ को लेकर एक संकेत दिया। एक मीडिया इवेंट में फीमेल फैन ने कार्तिक को एक कविता डेडिकेट कर अपने दिल की बात कही।

इस पर विद्या बोलती हैं, “जो लोग ये कहते हैं कि उन्हें अटेंशन पसंद नहीं वो झूठ बोलते हैं।” विद्या आगे हंसते हुए कहती हैं कि जब लोग ऐसा कहते हैं, खासकर एक्टर्स, मेल एक्टर्स और कार्तिक आर्यन तो ये झूठ है। नो चांस...ये तो बहुत एंजॉय करते हैं। इस पर कार्तिक बोले कि लेकिन मैंने कब कहा कि मुझे अटेंशन पसंद नहीं है।

मुझे पसंद है, चाहे मेल अटेंशन हो या फीमेल अटेंशन। विद्या आगे कहती हैं कि तो सही बात है, इन्होंने अब सारे दरवाजे खोल दिए हैं। वहीं अगर इन्हें कोई सलाह देनी है तो मैं कहूंगी कि किसी एक को लाइफ में लाओ। विद्या ने कार्तिक के सेंस ऑफ ह्यूमर की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि उनकी दोस्ती फिल्म के शुरू होने से पहले हो गई थी।