बॉक्स ऑफिस पर पठान की तूफानी पारी, ओपनिंग डे पर ही वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ की कमाई

4 साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की जबरदस्त वापसी हुई है। फिल्म 'पठान (Pathaan)' ने पहले ही दिन सिर्फ देश में ही नहीं, बल्‍क‍ि विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्म ने विदेशों में पहले दिन 35 करोड़ रुपये से अध‍िक का कलेक्‍शन किया है। देश में इस फिल्म ने इस फिल्‍म ने 55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, वहीं 65.96 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इस तरह इस फिल्‍म ने 'KGF: Chapter 2' के ओपनिंग डे की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 'KGF: Chapter 2' ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हिंदी में ओपनिंग डे पर सबसे ज्‍यादा कमाई के मामले में अब तक 52 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'KGF 2' पहले नंबर पर थी, जबकि दूसरे नंबर पर 50 करोड़ रुपये के साथ 'वॉर' और तीसरे नंबर पर 41 करोड़ रुपये के साथ 'बाहुबली 2' का नाम था। ओपनिंग डे पर 'पठान' ने वर्ल्‍डवाइड 100.96 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। 'पठान' बॉलीवुड की पहली फिल्‍म है, जिसने वर्ल्‍डवाइड पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया हो। जिस रफ्तार से इस फिल्‍म की बॉक्‍स ऑफिस पर शुरुआत हुई है, ऐसा लगता है कि फर्स्‍ट वीकेंड तक यह फिल्‍म कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। 'पठान' बुधवार के दिन रिलीज हुई है। ऐसे में इस फिल्‍म को 5 दिनों के वीकेंड का फायदा विदेशों में भी मिलेगा। जिस रफ्तार से फिल्‍म बढ़ रही है, अनुमान यही है कि यह फिल्‍म फर्स्‍ट वीकेंड में वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपये का बिजनस आसानी से कर लेगी।

आपको बता दे, 'पठान' की एडवांस बुकिंग देश से पहले विदेशों में शुरू हुई थी। ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में इस फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड बनाया। इसका असर ओपनिंग डे पर देखने को मिला है। विदेशों में 2500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई फिल्‍म को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ा है। विदेशों में शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ उत्तरी अमेरिका में 'पठान' ने ओपनिंग डे पर 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 12.23 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। अमेरिका के साथ ही खाड़ी देशों में भी फिल्‍म को जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिला है।

'पठान' हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है। Sacnilk के मुताबिक, फिल्‍म ने तीनों भाषाओं में पहले दिन 65.96 करोड़ का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है और तीनों भाषाओं को मिलाकर ओपनिंग डे पर फिल्‍म का नेट कलेक्‍शन 55.9 करोड़ रुपये है। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'पठान' देश में 5500 स्‍क्रीन्‍स पर और विदेशों में 2500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है।