रेखा के स‍िक्‍योर‍िटी गार्ड को हुआ कोरोना, BMC ने बंगले को किया सील

बॉलीवुड की द‍िग्‍गज एक्‍ट्रेस रेखा का स‍िक्‍योरिटी गार्ड कोरोना टेस्‍ट में पॉजेटिव पाया गया है। इस खबर के बाद बीएमसी ने रेखा का बंगला सील कर घर के बाहर 'कंटेनमेंट जोन' का बोर्ड भी लगा दिया है। बता दें कि एक्‍ट्रेस रेखा का बंगला बांद्रा के बैंडस्‍टैंड इलाके में है और उसका नाम सी-स्प्रिंग है। खबरों के अनुसार रेखा के बंगले के बाहर हमेशा दो स‍िक्‍योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। इन्‍हीं दोनों में से एक स‍िक्‍योरिटी गार्ड को कोरोना हो गया है। टेस्‍ट में पॉजेटिव आने के बाद उसका इलाज चल रहा है। बीएमसी ने इस पूरे इलाके को भी सील कर दिया है, हालांकि इस मामले में अभी तक रेखा के प्रवक्‍ता या उनकी तरह से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि रेखा से पहले बॉलीवुड के कई सेलीब्रिटीज के स्‍टाफ को कोरोना होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। इसके बाद स‍ितारों को भी क्‍वारंटीन होना पड़ा है। हाल ही में खुद आमिर खान ने अपने स्‍टाफ को कोरोना होने की खबर सामने दी थी।

बता दे, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) का भी कोरोना टेस्‍ट पॉजेटिव आया है। अमिताभ बच्‍चन ने ये जानकारी खुद ट्विटर के जरिए अपने फैंस को दी। अमिताभ बच्चन के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजेटिव पाए गए है। इस बात की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के जरिए दी है। बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन अमिताभ बच्चन के साथ अस्पताल में मौजूद हैं।

बता दे, अमिताभ बच्चन ने खुद अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर ट्विटर के जरिए दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हॉस्पिटल में शिफ्ट कर रहे हैं। हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है। परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं। जांच के नतीजों का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें।'