दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह भंसाली का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहला प्रोजेक्ट है। सीरीज को काफी तारीफ मिल रही है और इसका हर एक्टर लाइमलाइट में बना हुआ है। इसमें अभिनेता जेसन शाह (36) ने ब्रिटिश पुलिस अधिकारी को रोल निभाया है। जेसन की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें, तो उन्होंने वीजे से अभिनेत्री बनीं अनुषा दांडेकर को डेट किया था।
दोनों एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। हालांकि साल 2021 में उनका ब्रेकअप हो गया था। अब जेसन ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। अनुषा फिल्ममेकर व एक्टर फरहान अख्तर की साली हैं। जेसन ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ इंटरव्यू में कहा की ब्रेकअप जल्दबाजी में किया गया था। मैंने वास्तव में इसके बारे में नहीं सोचा था। दूसरा पर्सन वास्तव में मुझे नहीं समझता था और मुझे लगा कि वह मुझे अपने दायरे में फिट करने की कोशिश कर रहा था और ऐसा होने वाला नहीं है, है ना?
आजकल रिश्ते खत्म हो जाते हैं, क्योंकि एक व्यक्ति दूसरे की बात नहीं सुनता है और केवल वही कहने की कोशिश करता है, जो वे महसूस करते हैं। यह रिश्ते का दुखद हिस्सा है और रिश्ते की शुरुआत से ही यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि दूसरा व्यक्ति कैसा महसूस करता है, तभी रिश्ता लंबे समय तक चलेगा। जेसन से जब पूछा गया कि क्या वह किसी रिश्ते में हैं तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। अनुषा से ब्रेकअप के बाद मेरी जिंदगी में बड़ा आध्यात्मिक बदलाव आया, जिसने मुझे समझदार बना दिया। बता दें कि जेसन 'बिग बॉस' के 10वें सीजन, वेब सीरीज 'झांसी की रानी' और 'बैरिस्टर बाबू' में नजर आ चुके हैं।
‘हीरामंडी’ में एक्टिंग की बदौलत सुर्खियां बटोर रहे हैं एक्टर ताहा शाह बदुशा‘हीरामंडी’ सीरीज में एक्टर ताहा शाह बदुशा (36) भी फैंस का ध्यान खींचने में सफल रहे। तवायफ ‘मल्लिकाजान’ की बेटी ‘आलमजेब’ से इश्क और आजादी के लिए इंकलाब के बीच उलझे नवाब ‘ताजदार बलोच’ के किरदार में ताहा खूब जमे। ताहा ने ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ के साथ इंटरव्यू में कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में 14 सालों से हूं और मुझे कुछ नहीं मिला। पिछले 5-6 सालों में मुझे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर 500-600 लाइक ही मिलते थे, लेकिन फिर अचानक कुछ हुआ।
मुझे लाखों में लाइक्स मिलने लगे। मेरा इंस्टाग्राम बज कर रहा है। हर 2-3 मिनट में मुझे एक मैसेज आता है। मैं ये कैमरे के सामने एक्सेप्ट कर चुका हूं कि कॉन्टेक्ट्स बनाने के लिए मैं पार्टीज में जाता था। मैं पिछले 6 सालों से कास्टिंग डायरेक्टर्स को कॉल कर रहा हूं और उन्होंने कभी मेरा फोन नहीं उठाया। मैं हर दिन 40 कॉल करता था। यश राज मिलने से पहले मैं एक दिन में 8 ऑडिशन के लिए जाता था। कई बार मैं ऑडिशन के लिए पैसे तक देता था, लगभग 4000-10000 रुपए।
मैं 3-4 बार धोखा भी खा चुका हूं, जब वे मुझसे पैसे ले लेते थे और अगले दिन पूरा ऑफिस गायब हो जाता था। मुझे कई बार रिजेक्शन से गुजरना पड़ा, क्योंकि वो कहते थे कि तुम कुछ ज्यादा ही अच्छे दिखते हो। वे कहते थे कि अगर तुम इतने अच्छे दिखोगे तो लीड एक्टर का क्या होगा। मुझे अपने गुड लुक्स की वजह से ना तो फिल्में मिलती थीं और ना ही ऑडिशन लिए जाते थे। वहीं कुछ को लगता था कि अगर आप बहुत अच्छे दिखते हैं तो आप एक्टिंग अच्छी नहीं करते होंगे।