‘श्रीकांत’ फेम अलाया ने माता-पिता के तलाक पर खुलकर की बात, मां पूजा बेदी ने अटैंड की थी पिता की दूसरी शादी

पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला (26) भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। अलाया एफ हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव के अपोजिट हैं। इसके अलावा वह अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आई थीं। अलाया ने हाल ही अपने माता-पिता के तलाक को लेकर बातचीत की। अलाया के पिता बिजनेसमैन फरहान फर्नीचरवाला हैं। फरहान और पूजा की शादी साल 1994 में हुई और उनका साल 2003 में तलाक हो गया। उनके बेटी अलाया और बेटा उमर हैं।

अलाया ने 'बॉलीवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे पैरेंट्स तब अलग होने वाले थे मगर मैं हमेशा उन्हें साथ ही देखती थीं। दोनों ही एक-दूसरे के लिए फ्रेंडली थे। आज भी दोनों में ऐसा ही रिश्ता है। मेरी मां ने तो पिता की दूसरी शादी में भी हिस्सा लिया था। मैं खुद अपनी स्टेप मदर के बहुत करीब हूं। तलाक के बाद मेरे माता-पिता ने कभी एक दूसरे को लेकर गलत बातें नहीं की। मेरी मां ने सौतेली मां को भी स्वीकार कर लिया और मेरे पिता ने जो भी मेरी मां के जीवन में नए लोग आए उनका स्वागत किया।

यहां तक कि मेरी मां और सौतेली मां काफी करीबी दोस्त हैं। मेरे दिमाग में ये बात कभी नहीं ठूसी गई कि तलाक एक बुरी बात है। मैंने तो इसे पॉजिटिव ही लिया है। उल्लेखनीय है कि अलाया के पिता फरहान की दूसरी शादी लैला खान से हुई है, जो मशहूर दिवंगत एक्टर फिरोज खान की बेटी और फरदीन खान की बहन हैं। लैला की भी ये दूसरी शादी है। उनके एक्स पति टेनिस प्लेयर रोहित राजपाल यादव हैं। अब फरहान और लैला का एक बेटा है जान फर्नीचरवाला, जिनका जन्म 2015 में हुआ था।

पूजा बेदी ने एक्स पति फरहान फर्नीचरवाला से नहीं मांगा था गुजारा भत्ता

इसी इंटरव्यू में अलाया ने कहा कि मेरा स्टेप ब्रदर जान के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड है। वह बहुत ही नेकदिल इंसान और मेरे बच्चे की तरह है। आपको बता दें कि जब पूजा ने फरहान से तलाक लिया था तो उन्होंने खुद को इसका जिम्मेदार माना था। पूजा का कहना था कि वह इस रिश्ते में और आगे नहीं रहना चाहती थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान पूजा ने खुलासा किया था कि तलाक के बाद उनके पास गुजारा करने के लिए पैसे नहीं थे क्योंकि उन्होंने गुजारा भत्ता की मांग नहीं की थी। वह बस इस शादी से बाहर निकलना चाहती थीं। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि पूजा ने शादी करने के बाद अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूल कर लिया था। 54 साल की पूजा ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। वह एक्टर कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बेटी हैं।