Pornography Case: दौलत का लालच कुंद्रा को खींच लाया अश्लील फिल्मों के धंधे में, 'राज' छुपाने के लिए खर्च करते थे मोटा पैसा!

अश्लील फिल्में (Porn Movies) बनाने के आरोप में सोमवार को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra Arrest) को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दावा किया कि कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। मंगलवार को राज कुंद्रा की कोर्ट में पेशी हुई जिसके बाद कोर्ट ने कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

इन एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

मुंबई के मालवाणी थाने में कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293, 420, 34 और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की 67 और 67A और Indecent Representation of Women (Prohibition) Act के तहत धारा 2जी, 3,4, 6 और 7 के तहत केस दर्ज हुआ है। उन पर अश्लील फिल्में बनाने और एप के जरिये उन फिल्मों को पब्लिश करने का आरोप लगा है।

पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पोर्न फिल्मों के जरिए ना सिर्फ मोटी कमाई कर रहे थे बल्कि उन्होंने देश के कानून को धोखा देने का भी पूरा इंतजाम कर रखा था। सबसे पहले ये जान लीजिए कि आख़िर ये राज़ खुला कैसे?

मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में इसी साल 4 फरवरी 2021 को एक केस दर्ज किया था। जब एक लड़की ने मुंबईं के ही मालवाणी थाने में इस रैकेट के बारे में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया था कि कैसे कुछ लोग फिल्मों और ओटीटी में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसके साथ ही अश्लील फिल्में शूट कर मुंबई में कई धंधेबाज मोटी कमाई कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके में एक ऐसे बंगले पर छापेमारी की जिसे किराये पर लेकर पोर्न फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।

तब इस छापेमारी में एक बॉलीवुड की एक अभिनेत्री समेत 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस को तभी राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के बारे में सुराग मिल गए थे, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं थे जिसके वजह से उस समय कुंद्रा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

पुलिस के मुताबिक अब उसके पास राज कुंद्रा से जुड़ी कई और जानकारियां उपलब्ध हैं। इसमें पीड़ित लड़कियों के बयान, व्हाट्सएप चैट, ऐप पर मौजूद फिल्मों और राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के कारोबार का पूरा लेखा-जोखा है।

अब सवाल ये है कि आखिर 2800 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक राज कुंद्रा अश्लील फिल्मों के कारोबार से क्यों जुड़ गया। तो इसका जवाब जानने के लिए अश्लील फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा सिर्फ एक तथ्य ही काफी है।

अश्लील फिल्म इंडस्ट्री का 740 हजार करोड़ रुपये का कारोबार

मुंबई पुलिस का दावा है कि दौलत का लालच कुंद्रा को इस धंधे में खींच लाया। आपको बता दे, दुनिया में अश्लील फिल्म इंडस्ट्री का कुल कारोबार करीब 100 बिलियन डॉलर यानी लगभग 740 हजार करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में 250 लाख अश्लील वेबसाइट्स हैं। ये आंकड़ा दुनिया की कुल वेबसाइटों का करीब 12% है।

औसतन 10 मिनट 13 सेकेंड का समय बिताते हैं लोग

दुनिया में लोग इन वेबसाइट्स पर औसतन 10 मिनट 13 सेकेंड का समय गुजारते हैं। भारत की बात करे तो यह औसत 8 मिनट 23 सेकेंड का समय है। पूरी दुनिया में अमेरिका नंबर वन पर है जहां सबसे ज्यादा अश्लील फ़िल्में देखी जाती है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जापान, तीसरे पर ब्रिटेन और चौथे स्थान पर कनाडा है।

छुपाने के लिए राज कुंद्रा खर्च करते थे मोटा पैसा

मुंबई पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि राज की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज इस बात के लिए भी पैसा खर्च करती थी, ताकि ये पता ना चल सके कि ये धंधा आखिर चल कहां से रहा है। राज कुंद्रा ने इसके लिए बाकायदा व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हुए थे, लेकिन फरवरी में हुई कुछ गिरफ्तारियों ने कुंद्रा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं और उन्हें जुलाई में गिरफ्तार कर लिया गया।