'लक्ष्मी' के असली हीरो अक्षय से ज्यादा वाहवाही लूट रहे हें शरद केलकर, पब्ल‍िक ने दिया ऐसा रिएक्शन

लंबे समय के इंतजार के बाद अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी (Laxmii)' रिलीज हुई लेकिन फिल्म पब्लिक को इंप्रेस कर पाने में नाकाम रही। यह फिल्म तमिल मूवी 'कंचना' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है लेकिन फिल्म में शरद केलकर ने अपनी एक्टिंग से सभी को सरप्राइज किया है।

तानाजी में शिवाजी राव का किरदार निभा चुके शरद केलकर का रोल फिल्म में तब आता है जब लक्ष्मी की रूह उसकी मौत की कहानी सुनाती है। फिल्म में शरद की एंट्री से लेकर उनके अभिनय तक सब कुछ बेहद दमदार है। फिल्म में भले ही शरद को 13-15 मिनट का रोल मिला है लेकिन उन्होंने इसे बखूबी निभाया है। सोशल मीडिया पर भी अक्षय से ज्यादा तारीफें शरद केलकर को मिल रही हैं। तमाम यूजर्स ने उनके काम में वर्सटैलिटी की तारीफ की है।

एक यूजर ने ट्वीट में शहद का शिवाजी वाला लुक और लक्ष्मी वाले लुक का कोलाज शेयर करते हुए लिखा, 'अगर अक्षय कुमार फिल्म का दिल थे तो शरद केलकर इसकी रूह साबित हुए हैं।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शरद केलकर ने लक्ष्मी को बहुत वास्तविक बना दिया है। इस कमाल की फिल्म से मेरी एकमात्र सीख ये है कि अंडर रेटेड एक्टर शरद केलकर को लेकर मेरी रिस्पेक्ट बहुत-बहुत ज्यादा बढ़ गई है।'

यूजर ने लिखा, 'शरद जब आप फिल्म में रोये तो मैं भी रो दिया। आपको बेस्ट ऑफ लक और कामयाबी के लिए शुभकामनाएं।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं अक्षय कुमार सर का बहुत बड़ा फैन हूं। लेकिन इस फिल्म में असली हीरो शरद केलकर हैं। कमाल की परफॉर्मेंस और एक्सप्रेशन्स।'

बता दें कि फिल्म को लेकर पब्लिक का रिएक्शन बहुत पॉजिटिव नहीं है। एक तरफ जहां एक्टिंग के पूरे मार्क्स कलाकारों को मिले हैं वहीं कहानी और मैसेज को डिलीवर कर पाने में फिल्म कमजोर नजर आई है। साथ ही जिन लोगों ने ऑरिजनल फिल्म कंचना देख रखी थी उनका मानना है कि मूल फिल्म इस रीमेक से कहीं ज्यादा दमदार थी।