सलमान खान (Salman Khan) की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म ‘भारत (Bharat)’ इस ईद के मौके पर 5 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। फिल्म के पहले दिन के व्यवसाय को लेकर अलग-अलग राय आ रही थी। कहा जा रहा था कि विश्व कप क्रिकेट में भारत का पहला मैच उसी दिन होने के कारण इसका व्यवसाय प्रभावित होगा। लेकिन सलमान खान के प्रशंसकों ने समस्त प्रकार के अनुमानों को धत्ता बताते हुए उनकी फिल्म को पहले दिन देखने का जो जोश दिखाया उसने बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास लिख डाला। बुधवार 5 जून को प्रदर्शित हुई ‘भारत’ ने पहले दिन 42.30 करोड़ का कारोबार करके सलमान खान को बॉलीवुड को सबसे बड़ा लोकप्रिय सितारा सिद्ध कर दिया।
‘भारत’ ने 42.30 करोड़ का कारोबार करके सलमान खान (Salman Khan) की पिछले एक दशक में ईद पर प्रदर्शित हुई समस्त फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म ईद पर अब तक प्रदर्शित हुई सलमान खान (Salman Khan) की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। इससे पहले उनकी ईद पर प्रदर्शित हुई ‘सुल्तान’ एक मात्र ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 36.54 करोड़ का कारोबार किया था।
9 साल में कारोबार और लोकप्रियता में 30 प्रतिशत का उछालसलमान खान (Salman Khan) के करिअर में वर्ष 2010 ईद पर प्रदर्शित हुई फिल्म ‘दबंग’ के जरिये उछाल आया। इस फिल्म ने प्रदर्शन के दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.50 करोड़ का कारोबार करते हुए हिन्दी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर नया इतिहास रचा था। वर्ष 2010 से लेकर 2019 की ईद तक सलमान खान की 9 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है। वर्ष-दर-वर्ष सलमान खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की नई इबारत लिखने के साथ ही उनकी लोकप्रियता को दर्शाने का काम भी बखूबी किया है। इन 9 वर्षों में सलमान खान की फिल्मों की कमाई में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 14.30 करोड़ से शुरू हुआ यह कारोबार अब 42.30 करोड़ तक पहुँच चुका है।
इस लोकप्रियता और कारोबारी वृद्धि में प्रचार-प्रसार के साथ ही मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों की महंगी टिकट दरों ने भी विशेष भूमिका निभाई है। ‘भारत’ के प्रदर्शन के वक्त भी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों ने अपने यहाँ की टिकट दरों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की है। ऐसे ही सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में कुछ प्रतिशत टिकट दरों में वृद्धि की गई है।
एक नजर सलमान खान की पिछली 9 फिल्मों के कारोबार पर—वर्ष 2010 - दबंग (14.50 करोड़)
वर्ष 2011 - बॉडीगार्ड (21.60 करोड़)
वर्ष 2012 - एक था टाइगर (32.93 करोड़)
वर्ष 2013 इस वर्ष में सलमान खान की ईद पर कोई फिल्म नहीं आई।वर्ष 2014 - किक (26.40 करोड़)
वर्ष 2015 - बजरंगी भाईजान (27.25 करोड़)
वर्ष 2016 - सुल्तान (36.54 करोड़)
वर्ष 2017 - ट्यूबलाइट (21.15 करोड़)
वर्ष 2018 - रेस-3 (29.17 करोड़)
वर्ष 2019 - भारत (42.30 करोड़)