सुशांत सिंह राजपूत को लेकर केआरके ने किया बड़ा ऐलान, ट्वीट पर कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हर कोई उनके डिप्रेशन का कारण फिल्में ना मिलना बता रहा है। इसी बीच नेपोटिज्म का मुद्दा भी गर्माया हुआ है। वहीं, सुशांत की मौत के बाद पुलिस की जांच जारी है। इस बीच कमाल राशिद खान ऊर्फ केआरके (KRK) ने दावा किया है कि दोषियों को बेनकाब करने के लिए जल्‍द ही सुशांत स‍िंंह राजपूत की बायोपिक बनाएंगे। #justiceforSushanthSinghRajput हैशटैग का प्रयोग करते हुए कमाल खान ने ट्वीट किया, ''मैं सभी दोषियों को बेनकाब करने के लिए सुशांत सिंह की बायोपिक बनाने का वादा करता हूं। मुझे बॉलीवुड के लोगों को नफरत है!'' हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट के जरिए बताया, '6 प्रोडक्शन कंपनियां बॉलीवुड को कंट्रोल करती हैं और अगर वह किसी को पसंद नहीं करते हैं, उसका कैरियर खत्म कर सकती हैं।'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दर्ज हुई FIR में अपना नाम देखकर चढ़ा एकता कपूर का पारा, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

बता दे, सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर करण जौहर और आलिया भट्ट सहित कई स्टार्स के फॉलोअर्स की संख्या में भी भारी गिरावट आई है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों को एक साथ अनफॉलो कर दिया है और अब वह सिर्फ 4 ही लोगों को ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं। जिनमें बॉलीवुड के तीन स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शामिल हैं। इसके अलावा वह धर्मा प्रोडक्शन्स और उसके सीईओ अपूर्वा मेहता को भी फॉलो कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर उन सभी स्टार्स और सेलिब्रिटीज को अनफॉलो कर दिया, जिन्हें वह इससे पहले तक फॉलो कर रहे थे।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दबंग निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात

बता दे, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में 8 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के खिलाफ वकील सुधीर कुमार ओझा ने एफआईआर भी दर्ज कराई है। जिसमें करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, दिनेश विजान और सलमान खान का नाम शामिल है।

आदित्य चोपड़ा व करण जौहर ने किया था सुशांत सिंह को बैन!