BMC कार्रवाई पर कंगना के तेवर सख्त, मुंबई की तुलना पाकिस्तान से की

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस में हुए कथित अवैध निर्माण को बीएमसी ने बुधवार को गिरा दिया। हालाकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। इसके बाद कंगना लगातार महाराष्ट्र की सीएम उद्धव ठाकरे, शिवसेना और बीएमसी पर हमलावर हैं। अभिनेत्री के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया जिसके बाद उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर डाली।

बीएमसी की कार्रवाई पर कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा, 'बाबर और उसकी सेना।' वहीं एक और तस्वीर साझा करते हुए कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तान'। तीसरे ट्वीट में बीएमसी की ओर से उनके ऑफिस में हो रही कार्रवाई की तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने लिखा, 'मैं कभी गलत नहीं रहती और मेरे दुश्मन बार-बार साबित करते हैं। यही कारण है कि मेरी मुंबई अब पीओके है।'

इसके अलावा कंगना लगातार ट्वीट कर इस कार्रवाई और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोल रही हैं। कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में शिवसेना को सोनिया सेना बताया है। कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा- 'जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।'

अपने दूसरे ट्वीट में लिखती हैं- 'तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।'

आपको बता दे, इससे पहले कंगना रनौत अवैध निर्माण मामले में वर्चुअल सुनवाई हुई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में त्वरित सुनवाई करते हुए बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ने पर रोक लगा दी है। यह रोक गुरुवार दोपहर 3 बजे तक लगाई गई है। आज कोर्ट इस मामले पर दोबारा सुनवाई करेगा। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए।

आपको बता दे, कंगना एक दिन पहले भारी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची और अपने ऑफिस गईं। वहां उन्होंने बीएमसी द्वारी की गई कार्रवाई का वीडियो लोगों के बीच शेयर किया। जिसके बाद लोग बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी करते नजर आए। कंगना अब अपने मुंबई स्थित फ्लैट में है। बीएमसी ने उन्हें होम क्वारंटीन में छूट दी है। कंगना मुंबई में कम वक्त के लिए आईं हैं, इसलिए उन्हें यह छूट दी गई है। कंगना मुंबई में 14 सितंबर तक रहेंगी।