रिलीज के 5 साल बाद भी जापान के सिनेमाघरों में चल रही है बजरंगी भाईजान

कबीर खान के डायरेक्शन में बनी सलमान खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान को रिलीज हुए 5 साल हो चुके हैं। इस फिल्म की कास्ट के साथ-साथ डायरेक्टर कबीर खान भी इसकी पांचवी सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर कबीर ने वीडियो शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है।

कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'एक फिल्म जो हमारे दिल से निकली थी और जो हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगी क्योंकि आप सभी ने बजरंगी भाईजान को अपार प्यार दिया था। आपकी सराहना के लिए शुक्रिया।#5YearsOfBajrangiBhaijaan।' d

वहीं कबीर खान ने एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया 'रिलीज के 5 सालों के बाद भी बजरंगी भाईजान जापान के थिएटरों में अभी भी चल रही है। उन्होंने लिखा- 5 साल बाद भी ये जापान के कुछ थिएटर्स में चल रही है। #5YearsOfBajrangiBhaijaan।'

कबीर खान के अलावा सलमान खान ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बजरंगी भाईजान के 5 साल सेलिब्रेट किए। ये सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के तले बनने वाली पहली फिल्म थी। इसी खुशी में उनके प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म से जुड़े 5 जादुई और सबसे यादगार मोमेंट्स का वीडियो शेयर किया है।

बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ हर्शाली मल्होत्रा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर खान संग कई अन्य एक्टर्स ने काम किया था। इसी फिल्म में नवाज ने चांद नवाब का रोल निभाया था, जिसके बाद उन्हें अलग पहचान मिली।