एक्ट्रेस उपासना सिंह ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्हें खास पहचान साल 1997 में आई फिल्म ‘जुदाई’ से मिली। अनिल कपूर, श्रीदेवी, उर्मिला मातोडकर, जॉनी लीवर, कादर खान जैसे सितारों के बीच उपासना अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहीं। उनका कॉमेडी रोल दर्शकों ने खूब पंसद किया। उपासना का डायलॉग 'अब्बा डब्बा जब्बा' बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया और यह ऑल टाइम हिट हो गया।
आज भी जब यह फिल्म टीवी पर आती है तो लोग उपासना के इस डायलॉग पर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। अब हाल ही में उपासना ने ईटाइम को दिए एक इंटरव्यू में इस डायलॉग से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। उपासना ने कहा कि जब मैं फिल्म के डायरेक्टर राज कंवर से मिली, तो उन्होंने मुझे बताया कि इसमें मेरा डबल रोल होगा। एक परेश रावल की पत्नी और दूसरी उनकी बेटी, जो फिल्म में जॉनी लीवर की गर्लफ्रेंड बनेगी।
मैं श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हूं, जो ‘जुदाई’ में लीड रोल में थीं। मैंने राज कंवर से पूछा कि क्या श्रीदेवी के साथ भी मेरा कोई सीन होगा, तो उन्होंने कहा हां, मैंने भी बोल दिया ठीक है। राज ने मुझे 'अब्बा डब्बा जब्बा' लाइन से रूबरू करवाया। मुझे ये लाइन्स बताई गईं। मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था कि कोई गूंगा इंसान ये शब्द कैसे बोल सकता है।
इसके बाद डायरेक्टर ने मुझे इसे आजमाने के लिए कहा। फिर मैंने रोल को पूरे दिल से अपनाया। मैंने खुद से कहा कि इस रोल को फीलिंग्स और अलग-अलग आवाज के साथ करूं। मैंने हर बार रोल के साथ एक्सपेरिमेंट किया था। फिर फिल्म के हिट होने के बाद लोग मुझे असली नाम के बजाय 'अब्बा डब्बा जब्बा' से पहचानने लगे। उल्लेखनीय है कि उपासना कपिल के शो में भी ‘बुआ’ बनकर लोगों को खूब हंसाती थीं।
प्रियंका चोपड़ा के पिता का साल 2013 में कैंसर के कारण हो गया था निधनप्रियंका चोपड़ा ने न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अलग पहचान बनाई है। प्रियंका ने साल 2013 में पिता को खो दिया था जो कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद जंग हार गए थे। इस बीच प्रियंका ने हाल ही में बताया कि इतने सालों बाद भी उनके पिता को खोने का गम खत्म नहीं हुआ है। प्रियंका ने इंटरव्यू में कहा कि मेरे पिता के निधन के बाद मैं धीरे-धीरे लेकिन लगातार इस निष्कर्ष पर पहुंची कि इस तरह का दर्द कभी खत्म नहीं होगा। यह आपका साथी है।
इसलिए, अगर आप उस दिन के बारे में सोच रहे हैं या उसका इंतजार कर रहे हैं जब यह दर्द कम होने लगेगा, जब यह आपको प्रभावित नहीं करेगा या जब आप इससे उबर जाएंगे तो आप इससे कभी उबर नहीं पाएंगे। यह एक साथी बन जाता है। ऐसे दिन होंगे जब यह बड़े पैमाने पर सामने आएगा और रात के खाने या शायद एक हफ्ते तक आपके घर पर रहना चाहेगा और ऐसे दिन भी होंगे जब आपको इसके बारे में तब तक याद नहीं रहेगा जब तक आप एक फोटो नहीं देखते और आप ऐसा महसूस करते हैं (आह)।
किसी भी प्रकार के दुख की एक अवधि होगी जिसमें यह आपका साथी बन जाएगा और आपको इसे जाने देना होगा। प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की शूटिंग कर रही हैं। प्रियंका अपने पति अमेरिकी सिंगर निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ लाइफ एंजॉय कर रही हैं।