ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की धूम है। इस कॉमेडी शो से दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। यह पिछले महीने के अंत में शुरू हुआ था। इसमें अब तक कई सेलेब्रिटी आ चुके हैं। अब शनिवार को आने वाले मेहमानों का खुलासा भी हो गया है। इस एपिसोड में देओल बंधु सनी और बॉबी शो के कलाकारों के साथ मस्ती करते दिखेंगे। इसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।
शो में सनी और बॉबी अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाए। सनी की बातों से बॉबी की आंखों में आंसू आ गए, तो वहीं दूसरी तरफ दोनों खूब हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आए। सनी फैमिली और आज की सफलता से जुड़ी बातें कर रहे हैं। सनी कहते हैं कि कुछ समझ में नही आ रहा था कि क्या हो रहा है, उनका परिवार 1960 के दशक से लाइमलाइट में है, लेकिन कुछ चीजें ठीक नहीं हो पा रही थीं। ऐसा क्यों हो रहा था समझ में भी नहीं आ रहा था। मेरे बेटे की शादी हुई। उसके बाद पापा की फिल्म आई। फिर ‘गदर 2’ आई। पता नहीं अचानक से रब कहां से आ गया। सब कुछ बदल गया।
उसके बाद बॉबी की ‘एनिमल’ आई और धमाका हो गया। सनी की बातों से बॉबी रोते हुए आंसू पोछते रहे। आगे बॉबी ने कहा, “अगर कोई वाकई में सुपरमैन की तरह मजबूत है तो वह है उनके भैय्या (सनी देओल)।” इस पर सनी कहते हैं कि मैं बाहुबली हूं। साथ ही शो के दौरान सनी अपने पिता धर्मेन्द्र के साथ हुई मजेदार नोकझोंक के बारे में बताते हैं। नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इस एपिसोड का टीजर शेयर करते हुए लिखा, “देओल ब्रदर्स इस कॉमेडी स्टेज को अपना बनाने के लिए और आप सभी को यमला पगला दीवाना बनाने के लिए जल्द ही आ रहे हैं।”
आमिर के पैरेंट्स और चाचा नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में काम करें क्योंकि...आमिर खान कई सालों से हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं। हाल ही में आमिर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आए थे। इस दौरान उन्होंने एक्टर बनने के पीछे की कहानी भी बताई। आमिर ने कहा कि मेरे माता-पिता नहीं चाहते थे कि मैं एक्टर बनूं। मेरे चाचा और पेरेंट्स खुद फिल्ममेकर्स थे लेकिन फिर भी उनका कहना था कि मैं फिल्मों में काम न करूं।
उनके अनुसार उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री काफी अस्थिर थी और आपको ये कभी मालूम नहीं होता है कि एक एक्टर के तौर पर आप कब सफल होंगे और कब नहीं। वे चाहते थे कि मैं एक ऐसे प्रोफेशन में जाऊं, जो स्थिर हो और जहां ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को न मिलें। इस वजह से वे मेरे खिलाफ थे। मैंने डेढ़ साल तक बैकस्टेज पर काम किया और 2 नाटक भी किए।
गौरतलब है कि आमिर ने साल 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ में बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करिअर की शुरुआत की। हालांकि बतौर लीड एक्टर उन्हें पहली फिल्म ‘होली’ मिली थी। इसके बाद ‘कयामत से कयामत तक’ ने उन्हें खास पहचान दिलाई। तब से शुरू हुई उनकी लोकप्रियता आज तक बढ़ती ही जा रही है।