2 News : राजकुमार-तृप्ति ने शेयर किया इस फिल्म का मजेदार BTS वीडियो, ‘श्रीकांत’ फिल्म का गाना रिलीज

राजकुमार राव और तृप्ती डिमरी की जोड़ी जल्दी ही फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आएगी। दोनों कलाकारों ने इस फिल्म की शूटिंग का एक मजेदार BTS (बिहाइंड द सीन) वीडियो पोस्ट किया है। इसको दोनों ‘ये वाला वीडियो’ बता रहे हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। उन्होंने पोस्ट को जो कैप्शन दिया वो इस प्रकार है, “जब तक 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' न आए तब तक विक्की विद्या का ये वाला वीडियो देखो। लाइटें बंद, रैप पार्टी चालू!

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने अविस्मरणीय यादों के साथ अपनी शूटिंग को अलविदा कहा। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी, राज शांडिल्य के अगले निर्देशन 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में आनंद की यात्रा पर निकल पड़े हैं। यह टी-सीरीज, बालाजी टेलीफिल्म्स और वकाओ फिल्म्स, थिंकिंक पिक्चर्ज प्रजेंट्स के सहयोग से 11 अक्टूबर 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है।”

वीडियो में दोनों फनी सीन्स की झलक दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आपको हंसी का फुल डोज मिलेगा। राजकुमार व तृप्ति के बीच गजब की केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। बता दें कि राजकुमार की पिछली फिल्म 'भीड़' थी, जो खास कमाल नहीं कर सकी। बात करें, तृप्ति की तो वह पिछली बार 'एनिमल' में नजर आई थीं। वह जल्द ही विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ 'बैड न्यूज' में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।

‘श्रीकांत’ में अलाया एफ के साथ जमेगी राजकुमार राव की जोड़ी

अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म में राजकुमार के अपोजिट एक्ट्रेस अलाया एफ हैं। दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले निर्माताओं ने आज मंगलवार (30 अप्रैल) को 'श्रीकांत' का गाना 'तुम्हें ही अपना माना है' जारी कर दिया है, जिसे सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने मिलकर गाया है।

इन्होंने ही इसे धुनों से सजाया है। गाने के बोल योगेश दुबे ने लिखे हैं। गीत में स्वाति द्वारा श्रीकांत को दिए गए अटूट समर्थन और प्रोत्साहन को खूबसूरती से दर्शाया गया है, जो उन्हें उनकी ताकत के स्तंभ के रूप में चित्रित करता है। 'श्रीकांत' के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी हैं। निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने किया है।

फिल्म में शरद केलकर और ज्योतिका के भी अहम किरदार हैं। फिल्म उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होते हुए भी बिजनेस में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और शारीरिक कमी को कभी सपनों पर हावी नहीं होने दिया।