शूटिंग के दौरान खाली समय में क्रिकेट खेलते थे दिलीप कुमार, देखे 'ट्रैजेडी किंग' की कुछ अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ट्रेजेडी किंग के नाम से मशूहर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार सुबह 7:30 बजे 98 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में दिलीप कुमार ने अंतिम सांस ली। यूसुफ खान से दिलीप कुमार बने इस अभिनेता ने 50 के दशक में सिलवर स्क्रीन पर राज किया था। दिलीप साहब की जिंदगी का सफर आइए देखते हैं चुनिंदा तस्वीरों में...

दिलीप साहब का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में हुआ था।

1950 में आई फिल्म बाबुल के सेट पर नर्गिस के साथ दिलीप कुमार।

शूटिंग से वक्त निकालकर दिलीप साहब को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था।

मधुबाला और दिलीप कुमार शादी करना चाहते थे, लेकिन ये हो ना सका।

इस फोटो में 'मुगल-ए-आजम' के डायरेक्टर के. आसिफ, पृथ्वीराज कपूर, मधुबाला, दिलीप कुमार और इटालियन डायरेक्टर रोबर्टो रोसेलिनी नजर आ रहे हैं।

दिलीप कुमार-राज कपूर और देव आनंद को त्रिमूर्ति कहा जाता था

98वें जन्मदिन पर लता मंगेशकर ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके दिलीप साहब को बधाई दी थी।