'सुपर 30' का धमाल जारी, 5वें दिन कमाए इतने करोड़

विकास बहल के निर्देशन और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लाजवाब अभिनय से सजी ‘सुपर 30 (Super 30 Box Office Report)’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। अपने पहले वीकेंड में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की। जिस हिसाब से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की इस फिल्म ने अब तक 65 करोड़ रुपये की अच्छी खासी कमाई कर ली है। हालांकि अभी इसके आधिकारिक आंकड़ें आने बाकी हैं। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है।

ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने शुक्रवार को 11.83 करोड़, शनिवार को 18.19 करोड़, रविवार को 20.74 करोड़, सोमवार को 7 करोड़ और मंगलवार को 8 करोड़ रुपये की कमाई की।

गौरतलब है कि ‘सुपर 30’ पटना के गणित के टीचर आनंद कुमार की बॉयोपिक है। फिल्म में ऋतिक आनंद के किरदार में हैं जो कि गरीब बच्चों को फ्री में आईआईटी जेईई की कोचिंग कराते हैं। फिल्म की लंबे समय से चर्चा थी। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, नंदीश संधु, पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बता दे, फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30 Tax Free)’ को बिहार में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस बात की जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दी। इसके बाद खुद आनंद ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुपर 30 को टैक्स फ्री करने के लिए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी और डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) जी को धन्यवाद। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म देखने में मदद मिलेगी।’ आनंद कुमार के ही ट्वीट पर ऋतिक ने लिखा, ‘यह अद्भुत है आनंद सर। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद।