अमर सिंह को अमिताभ की श्रद्धांजलि, ब्लॉग में लिखा- निकट प्राण, संबंध निकट, वो आत्मा नहीं रही

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का शनिवार की दोपहर निधन हो गया। वो पिछले काफी समय से बीमार थे और उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त और राजनेता अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी है। बता दे, इस समय अमिताभ बच्चन नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहे है। उन्होंने शनिवार शाम अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक फोटो साझा की है, जिसमें वे गर्दन झुकाए दिखाई दे रहे हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर फोटो को कोई कैप्शन नहीं दिया है। लेकिन ब्लॉग पर इसके साथ अमर सिंह के सम्मान में दो इमोशनल लाइन लिखी हैं।

‘‘शोक ग्रस्त, मस्तिष्क झुका, प्रार्थनाएं केवल रहीं,
निकट प्राण, संबंध निकट, वो आत्मा नहीं रही !’’


कभी बच्चन परिवार के बेहद करीब थे अमर सिंह


अमिताभ बच्चन और अमर सिंह की दोस्ती एक दौर में काफी चर्चा में रही है। हालांकि बाद में कुछ कारणों के चलते दोनों के संबंध काफी ज्यादा बिगड़ गए थे। कहा जाता है कि वे ही जया बच्चन को समाजवादी पार्टी में लेकर आए थे। हालांकि, 2012 में अनिल अंबानी की पार्टी में जया के साथ हुई कहासुनी के बाद बच्चन परिवार से उनके रिश्ते खराब हो गए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'अमिताभ ने उस झगड़े में अपनी पत्नी का साथ दिया था। तभी से हमारे बीच दूरियां बढ़ गई थीं।'

ऐसे हुई थी अमर सिंह और अमिताभ बच्चन की दोस्ती

बात 90 के दशक की है जब अमिताभ बच्चन अपने करियर के बुरे दौर में थे। उनकी कंपनी ABCL दिवालिया हो चुकी थी और तब अमर सिंह उनकी जिंदगी में जैसे देवदूत बनकर आ गए। अमिताभ के बारे में अमर सिंह खुद ये बात कह चुके हैं कि जब बड़े कॉर्पोरेट घरानों ने भी अमिताभ की मदद करने से इनकार कर दिया था तब उस वक्त उन्होंने अमिताभ को डूबने से बचाया था। अब सवाल उठता है कि एक दिग्गज नेता और राजनेता की दोस्ती कैसे हुई? तो बता दें कि सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत राय से अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन की दोस्ती कराई थी। कहा जा सकता है कि अमिताभ की शौहरत ने सहाराश्री की मदद की। कॉर्पोरेट डीलर से दिग्गज नेता बने अमर सिंह ने अमिताभ और सहाराश्री के कद को भुनाया।

बच्चन परिवार पर लगाए थे कई आरोप

एक म्यूजिक एल्बम की लॉन्चिंग पर अमर सिंह ने कहा था, 'अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर हैं, जो कई आपराधिक मामलों में लिप्त हैं। पनामा पेपर्स विवाद में भी उनका नाम आ चुका है।'

एक अन्य कार्यक्रम के दौरान अमर सिंह ने कहा था, 'ऐश्वर्या मेरी बहुत इज्जत करती है। अभिषेक ने भी आज तक मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा। मुझे अमिताभ बच्चन से भी कोई गिला नहीं है। उन्होंने खुद मुझे चेतावनी दी थी कि मैं जया बच्चन को पॉलिटिकल फील्ड में न उतारूं। मैंने ही उनकी भली सलाह नहीं मानी।'

फरवरी में बच्चन परिवार से माफी मांगी थी

अमर सिंह ने 18 फरवरी 2020 को अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'आज मेरे पिताजी की पुण्यतिथि है और मुझे इसी वजह से अमिताभ बच्चन जी ने मैसेज भेजा। जिंदगी के ऐसे मोड़ पर जब मैं जीवन और मौत के संघर्ष में जूझ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार के प्रति बेवजह की बयानबाजी के लिए खेद प्रकट करता हूं। भगवान उन सबकी रक्षा करे।'