कोरोना वॉरियर्स को बॉलीवुड का सलाम, अक्षय, माधुरी और कार्तिक ने बदली डीपी, लगाया महाराष्ट्र पुलिस का लोगो

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिसकर्मियों में संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में पुलिसवालों के पॉजिटिव मिलने की यह सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही यहां कुल कोरोना पॉजिटिव पुलिसवालों की संख्या 1007 तक पहुंच गई है। इसमें 106 ऑफिसर और 901 पुलिस कर्मचारी हैं। इसके साथ राज्य में अब तक सात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान मौत भी हो चुकी है। इनमें से 4 पुलिसवाले मुंबई के हैं। सोमवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि सिर्फ मुंबई में 394 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मुंबई में ऐसे कई पुलिस स्टेशन हैं, जहां काम करने वाले लगभग सभी लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, गृहमंत्री ने बताया कि संक्रमितों में ज्यादातर की हालत ठीक है।

वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की अपील पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अपनी डीपी बदल ली है। इन सभी ने महाराष्ट्र पुलिस का लोगो अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर लगा लिया है। साथ ही कोरोना के लिए दिन-रात लड़ रहे इन वॉरियर्स को अपनी ओर से सलाम किया है।

अनिल देशमुख की इस अपील के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने प्रोफाइल फोटो बदल दिए हैं। अक्षय ने इस बारे में कुछ नहीं लिखा। लेकिन माधुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुंबई पुलिस का जितना शुक्रिया करें कम है। उसके निस्वार्थ काम जो वे हमारे लिए कर रहे हैं। हम अपनी डिस्प्ले बदल रहे हैं, सिर्फ इतना बताने के लिए हम उनके कितने शुक्रगुजार हैं।

करण जौहर ने लिखा - हम मुंबई पुलिस के आभारी हैं जो बिना थके हमारी सुरक्षा के लिए इस मुश्किल समय में भी लड़ रही है। हम आभारी हैं, इसलिए ये एक छोटी सी कोशिश है उनके प्रति अपना सम्मान दिखाने की।

इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मुंबई पुलिस को धन्यवाद कहा है।

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हजार 171 हो गई। यहां रविवार को सबसे ज्यादा 1943 संक्रमित मामले सामने आए थे और 53 लोगों की मौत हो गई थी।