शाहरुख खान की दुआ की 'फूंक' को 'थूक' बताने वालों को उर्मिला मातोंडकर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कही ये बात

लता मंगेशकर का बीती 6 फरवरी को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था। इस दौरान फिल्मी सितारों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। सभी ने अपने-अपने तरीके से लता मंगेशकर की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी।

इस बीच लता मंगेशकर के अंत‍िम संस्कार में शाहरुख खान के दुआ मांगने का वीड‍ियो चर्चा में है। वीड‍ियो में शाहरुख खान लता दीदी के लिए दोनों हाथ फैलाए अल्लाह से दुआ मांगते हैं और फिर मास्क हटाकर फूंकते हैं। शाहरुख खान के दुआ पढ़ने के तरीके पर जहां उनके फैंस ने जमकर तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने किंग खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर ने शाहरुख खान पर आरोप लगाया कि वह दुआ के नाम पर फूंक मारने के बयाज थूक रहे थे। हालांक‍ि ट्रोल करने वालों को शाहरुख के फैंस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब उर्म‍िला मातोंडकर ने भी शाहरुख का पक्ष लेते हुए इसपर अपना रिएक्शन दिया है।

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार उर्मिला मातोंडकर ने शाहरुख खान को ट्रोल करने वालों पर गुस्सा भी निकाला है। इस पूरे घटनाक्रम पर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'एक समाज के तौर पर हम इतने बिगड़ चुके हैं कि हमें लगता है कि दुआ करना थूकना है। आप एक ऐसे अभिनेता की बात कर रहे हैं जिसने अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। राजनीति इतने निचले स्तर पर पहुंच गई है और यह वाकई दुखद है।'

गौरतलब है कि लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क में ही अंतिम दर्शकों के लिए रखा गया था। शाह रुख खान ने गायिका के पार्थिव शरीर के नजदीक जाकर दोनों हाथ हवा में उठाकर दुआ पढ़ी और उसके बाद अपना मास्क थोड़ा नीचे खिसकाकर फूंका, जैसा कि दुआ पढ़ने के बाद किया जाता है। साथ में खड़ी मैनेजर पूजा दोनों हाथ जोड़कर लता जी को नमन किया था।