सोनू सूद ने बदल दी फैन के पिता की जिंदगी, मुंह के कैंसर कराया इलाज

सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच मसीहा साबित हुए थे। उन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया। सोनू सूद ने महामारी के दौरान शहरों में फंसे दिहाड़ी मजदूरों को सही सलामत उनके घर पहुंचाने के लिए बस और ट्रेन का इंतजाम किया। इसके साथ ही उन्होंने विदेशों में फंसे छात्रों को भी भारत वापस लौटने के लिए प्लेन बुक कराया। इतना ही नहीं, कोरोना वॉरियर्स के लिए सोनू सूद ने जूहू में स्थित अपना होटल भी दान कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने महामारी में लोगों को खाना भी बांटा। अनलॉक के दौर में भी उन्होंने खुद को विश्राम नहीं दिया है, बल्कि अभी भी सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाने वाले लोगों का हाथ थाम रहे हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी दरियादिली से लोगों के दिलों में बखूबी जगह बना ली है। सोनू सूद (Sonu Sood Tweet) से अकसर फैंस ट्वीट करके उनसे मदद की गुहार लगाते है और फिर उनकी तत्काल मदद भी कर देते हैं। वे किसी छात्र की फीस जमा कर देते हैं तो किसी बच्चे को किताब तोहफे में देते हैं। एक्टर कुछ ना कुछ कर लोगों की जिंदगी में खुश‍ियां भर रहे हैं।

सोनू ने की फैन के पिता की मदद

अब एक्टर की वजह से एक शख्स की जान बच गई है। सोशल मीडिया पर सोनू के फैन ने बतााय था कि उनके पिता को मुंह का कैंसर है। वे लिखते हैं- 'सर मेरे पिता 10 महीनों से मुंह के कैंसर से जंग लड़ रहे थे। लेकिन आज मैंने अपने पिता को मुस्कुराते हुए देखा। ये सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से हो पाया है। मेरे पिता का ट्रीटमेंट शुरू होने जा रहा है। अपना हाथ हमेशा हम पर बनाए रखें।'

अब फैन के इस मैसेज से सोनू सूद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि उनके फैन के पिता अब ठीक हो जाएंगे। वे भावुक अंदाज में फैन को जवाब में लिखते हैं- 'पिता की तो पूरी दुनिया में सबसे अच्छी मुस्कान होती है'।

सोनू सूद का ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनकी वजह से क्योंकि एक और शख्स की जिंदगी बदल गई है, इसलिए हर कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है। इससे पहले सोनू ने एक लड़की की कोचिंग के लिए मदद दी थी।

दिल्ली पुलिस की कोचिंग के लिए मांगी मदद

लड़की का कहना है कि वो दिल्ली पुलिस में भर्ती होना चाहती है, लेकिन कोचिंग के लिए पैसा नहीं है। सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी लड़की के ट्वीट पर जवाब देने में देर नहीं की। लड़की ने ट्वीट करते हुए लिखा था: 'सोनू सूद सर मैं सोनीपत से हूं। मैंने दिल्ली पुलिस-20 के लिए फॉर्म भरा है। एग्जाम तैयारी के लिए मेरा परिवार आर्थिक मदद नहीं कर पा रही है। कृप्या मेरी मदद करें।'

सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा: 'हो गया आपकी कोचिंग का इंतजाम। दिल्ली पुलिस की अच्छी ट्रेनिंग कर देश की सेवा कीजिए। जय हिंद।'सोनू सूद ने इस तरह लड़की की मदद करने में जरा भी देर नहीं लगाई।

इससे पहले सोनू ने एक चार महीने की बच्ची को भी जीवनदान दिया था। उन्होंने उस बच्ची की सफल हार्ट सर्जरी करवाई थी। एक्टर बिना किसी स्वार्थ के लगातार लोगों की सिर्फ मदद कर रहे हैं। वे सभी को विश्वास दिला रहे हैं कि उनका ये अंदाज आगे भी जारी रहने वाला है।