अजय देवगन ने COVID-19 मरीजों के लिए दान में दिए एक करोड़ रुपये

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढाए है। कोई लोगों को खाना खिला रहा है तो किसी ने सीएम राहत कोष में आर्थिक मदद की। वहीं सोशल मीडिया के जरिए ढेर सारे बॉलीवुड स्टार्स संसाधनों को उपलब्ध करवा रहे हैं। ऐसे में अब सिघंम स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बॉलीवुड के अपने सहयोगियों की मदद से बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को एक करोड़ की राशि डोनेट की है। इसकी मदद से 20 कोविड बेड्स बनाने को मदद मिलेगी है। ये मुंबई के शिवाजी पार्क के एरिया में बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये राशि अजय देवगन की संस्था एनवाय फाउंडेशन द्वारा दान की गई है।

बता दे, पिछले साल अजय देवगन ने धारावी में बनाये गये कोविड सेंटर में 200 बिस्तरों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों और 2 पोर्टेबल वेंटिलेटरों की मुफ्त में व्यवस्था कर अपना योगदान दिया था।

इन कोविड बेड्स आईसीयू में पैरा-मॉनिटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन समेत तमाम जरूरी सेवाओं उपलब्ध होंगी। इन आईसीयू को पी डी हिंदुजा अस्पताल, बीएमसी, बॉलीवुड के आपसी सहयोग से बनाया जाएगा। अजय देवगन द्वारा की गई इस बड़ी मदद की सभी सराहना कर रहे हैं। हिंदूजा अस्पताल के सीओओ ने जॉय चक्रवर्ती ने कहा है कि ये हिंदूजा अस्पताल का विस्तार होगा जहां उनकी ओर से मरीजों को खाना, कपड़े, दवाइयां और इस इमर्जेंसी यूनिट को चलाने के लिए लोग भी मुहैया कराए जाएंगे।

बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंटकल खन्ना ने 100 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने की जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी।