15 साल बाद अलग हुए आमिर खान-किरण राव, इस फिल्म के सेट पर दोनों की हुई थी पहली मुलाकात

शादी के 15 साल बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने अलग होने का ऐलान किया है। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। आमिर और किरण ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह दोनों अब अपनी जिंदगी को पति पत्नी के बजाए अलग-अलग जिएंगे। ऐसे में अब हर कोई यह सोच रहा है कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ जो इन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया। आमिर खान और किरण राव के तलाक लेने की खबर के बाद एक बार फिर इनकी लव स्टोरी चर्चा में आ गई है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर दोनों के बीच की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और फिर यह रिश्ता शादी तक कैसे पहुंचा। तो चलिए बताते हैं आपको आमिर-किरण की लव स्टोरी के बारे में।

'लगान' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात

आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी। आमिर जब 'क़यामत से क़यामत तक' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी। 18 अप्रैल, 1986 को हुई शादी करीब 16 साल तक चली थी। 2002 में इनका तलाक हो गया था। कपल के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी आइरा) हैं, जो अब रीना के साथ रहते हैं। रीना से अलग होने के बाद किरण के रूप में आमिर खान को उनका दूसरा प्यार मिला। किरण राव के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुद आमिर खान ने खुलासा किया था।

एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि किरण से उनकी पहली मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी जब वो एक असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। आमिर ने कहा था- 'एक दिन किरण का फोन आया और उससे 30 मिनट बात की। किरण से हुई बातचीत के बाद जाने क्यों मैं खुशी के मारे उछल गया था। मैं अपने अंदर आई खुशी को महसूस कर रहा था। उस फोन कॉल के बाद मैंने किरण को डेट करना शुरू किया था। 1-2 साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया और हम साथ भी रहे। फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं उसके बिना अपनी लाइफ सोच नहीं सकता हूं। उसमें सबसे अच्छी बात ये है कि वो एक स्ट्रॉन्ग महिला है। फिर मैंने अपने रिश्ते को नाम दिया और शादी कर ली'।

किरण और आमिर का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है और वह 10 साल का है। आजाद का जन्म सरोगेसी से हुआ था। किरण को कंसीव करने में दिक्कत होने की वजह से सरोगेसी का फैसला लिया गया था जिसके बाद आजाद का जन्म 2011 में हुआ। किरण बॉलीवुड की एक जानी-मानी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार, पीपली लाइव, दंगल, तलाश और जाने तू या जाने ना... जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।