एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों आगामी फिल्म 'भैया जी' को लेकर सुर्खियों में हैं। ये उनके करिअर की 100वीं फिल्म है। मनोज इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान मनोज दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हो गए। मनोज और सुशांत ने फिल्म 'सोनचिड़िया' में साथ काम किया था। साल 2020 में सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। मुंबई स्थित फ्लैट में उनका शव लटका मिला था।
आज तक इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। मनोज ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स से अक्सर परेशान रहते थे और वे कई बार इस बारे में मुझसे बात करते थे और पूछते थे कि उन्हें क्या करना चाहिए। मैंने हमेशा उनसे कहा कि वे इस बारे में ज्यादा ना सोचें, क्योंकि मैं भी इन सबसे गुजर चुका हूं। वे बहुत सेंसिटिव व्यक्ति थे। सुशांत के साथ मेरी आखिरी बातचीत भी ब्लाइंड आर्टिकल्स को लेकर हुई थी। वे मुझसे पूछते थे कि आप इससे कैसे निपटते हैं।
तब मैंने कहा कि मैं इस तरह के लेख लिखने वालों से निपटने के लिए अलग तरीका आजमाता हूं। मैं उन लोगों के दोस्तों से कहता था कि मैं उनकी खूब पिटाई करूंगा। इस पर सुशांत खूब हंसते थे। वे कहते थे कि सर यह काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं। सुशांत को मटन खाने का बहुत शौक था। मैं अक्सर खाना पकाया करता था। वे मुझसे कहते मनोज भाई मैं आपके घर आकर आपके हाथों से बना मटन खाना चाहूंगा। मैंने कहा कि अगली बार जब भी बनाऊंगा आपको जरूर बुलाऊंगा। ये हमारी आखिरी बातचीत थी और इसके ठीक 10 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई।
‘हीरामंडी’ में ‘उस्ताद जी’ का रोल करने वाले इंद्रेश मलिक पर संजय भंसाली ने लुटाया प्यारनेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के ‘उस्ताद जी’ इंद्रेश मलिक ने वेब सीरीज के प्रीमियर का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। इंद्रेश ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को लेकर एक बात बताई। सीरीज में इंद्रेश की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। इंद्रेश ने एक दलाल का किरदार निभाया है। वे समलैंगिक रोल में भी कमाल कर गए। इंद्रेश ने बताया कि मैं पूरे प्रीमियर में पसीने में था। मेरी आंखों में आंसू थे फिर भी संजय जी मुझे गले लगाकर मेरे गालों पर किस कर रहे थे।
मैंने नहीं सोचा था कि वह मेरी तारीफ करेंगे। मैं तो उनके पैर छूने जा रहा था और उन्होंने मुझे गले लगा लिया। मैं उस समय ये भी सोच रहा था कि मेरा पूरा पसीना उनके मुंह में जा रहा होगा। उनका पूरा मुंह नमकीन हो गया होगा। इससे पहले इंद्रेश ने एक और खुलासा करते हुए बताया था कि शूटिंग के दौरान एक सीन के लिए भंसाली ने उनकी खूब पीठ थपथपाई थी।
इंद्रेश ने बताया कि जब संजय सर ने मुझे वो नथ वाला सीन समझाया और जब मैंने इसे किया, तो मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं थे कि यह कैसा था। मेरी आंखों में आंसू थे। शूटिंग के बाद मैं 5 मिनट तक रोता रहा। फिर संजय सर मेरे पास आए और कहा कि देखो, रोता जा रहा है, इतना अच्छा तो किया! फिर उन्होंने मुझे गले लगाया और तारीफ के प्रतीक के रूप में मुझे 500 रुपए इनाम दिया।