बॉलीवुड Bollywood एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता Tanushree Dutta ने नाना पाटेकर Nana Patekar के ऊपर आरोप लगाया है कि साल 2008 फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की, जिसकी वजह से उन्हें इस प्रोजेक्ट से हाथ भी धोना पड़ा। इस आरोप को गलत बतलाते हुए नाना पाटेकर का कहना है कि तनुश्री का आरोप बेबुनियाद हैं और इस मामले को लेकर मैं कोर्ट तक जाऊंगा। नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों के जवाब में टाइम्स नाउ से कहा कि वे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के बारे में सोच रहे हैं और उस समय मौजूद फिल्म यूनिट से भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। नाना पाटेकर ने कहा, "यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे। मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है। लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।" तनुश्री दत्ता ने उनके चैरिटी वर्क को लेकर भी उंगली उठाई थी और कहा था कि वे अपने खराब व्यवहार को छिपाने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं।
बता दे, साल 2004 में 'मिस इंडिया' का टाइटल जीतने वाली तनुश्री Tanushree Dutta ने 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। तनुश्री ने बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर Nana Patekar पर छोड़छाड़ का आरोप लगाया है। बता दे, यह मामला 10 साल पुराना है। दरहसल, पिछले साल हॉलीवुड में मी टू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी, देखते ही देखते ही इस मूवमेंट के जरिए कई लोगों ने अपने साथ हुई ज्यादती को दुनिया भर के सामने बिना झिझके रखा है। बॉलीवुड में भी इस मूवमेंट के तहत कई अभिनेत्रियों ने सेट पर हुई अपने साथ जोर जबरदस्ती को लेकर सामने आईं, लेकिन फिर भी इसे लेकर ज्यादा लोगों ने चुप्पी साधे रखी। लेकिन हाल ही में जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर यौन उत्पीड़न का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाए, साथ ही सेट पर अपने ऊपर हुए हमले का भी खुलासा किया। 10 साल पुराने इस मामले को याद करते हुए तनुश्री कहती हैं, "नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है। उनका बर्ताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है। इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ मार-पीट, छेड़छाड़ की है। औरतों के प्रति उनका व्यवहार हमेशा क्रूर रहा है, लेकिन किसी भी पब्लिकेशन ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं लिखा।" इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा है कि अपने देश में #MeToo जैसे मूवमेंट को लोगों ने क्यूं नहीं सराहा ? अगर ऐसा होता तो मेरे साथ 2008 में जो कुछ भी हुआ उसे लोग स्वीकार कर लेते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
तनुश्री की मानें तो फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर वह सोलो आइटम नंबर की शूटिंग करने आई थीं। तनुश्री का आरोप है कि नाना पाटेकर सेट पर उनके साथ बेहद बदतमीजी से पेश आते थे। उन्होंने प्रोड्यूसर्स से शिकायत भी की, लेकिन किसी ने भी तनुश्री की बात पर विश्वास नहीं किया। इतना ही नहीं शूटिंग स्टूडियो से बाहर निकलते वक्त उनपर हमला भी हुआ था। फिर पुलिस ने आकर तनुश्री और उनके परिवार को बचाया था। अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे स्टार्स का नाम लेते हुए तनुश्री ने कहा कि यदि ऐसे बड़े स्टार्स नाना पाटेकर के साथ काम करते रहेंगे तो हमें कभी अच्छा काम का माहौल नहीं मिल पाएगा। तनुश्री कहती हैं, "अक्षय कुमार ने पिछले 8 साल में नाना पाटेकर के साथ कई फिल्मों में काम किया। रजनीकांत ने हाल ही में उनके साथ स्क्रीन शेयर की (फिल्म 'काला' में)। यदि ऐसे बड़े स्टार्स इन अपराधियों के साथ काम करते रहेंगे तो किसी भी आंदोलन के लिए कोई उम्मीद नहीं है।" तनुश्री का दावा है कि उनके साथ हुई बदसलुकी के बारे में हर कोई जानता था, लेकिन किसी ने आवाज नहीं उठाई। तनुश्री कहती हैं, "हर किसी ने इसके बारे में गपशप की, लेकिन खुलकर बात नहीं रखी। इंडस्ट्री में रहते हुए आप ऐसी कई कहानियां सुनते हो। लेकिन चीजें कभी भी सतह नहीं लेती, क्योंकि पीआर कंपनी इसे अच्छी तरह से दबाती है। ये लोग गरीबों में अनाज बांटने का दावा करते हैं। लेकिन यह गरीबों के लिए कितना करते हैं और कितना नहीं, ये कोई नहीं जानता। सब सिर्फ दिखावा है।"
तनुश्री दत्ता फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के स्पेशल नंबर में नजर आने वाली थी। तनुश्री ने बताया एक बार तो नाना ने फिल्म के डायरेक्टर से कहा कि इस लड़की के साथ मेरा इंटीमेट सीन फिल्म में डालो। इसके बाद मैं टूट गई और मैंने फिल्म से बाहर होने का फैसला कर लिया। बता दें, तनुश्री आखिरी बार साल 2010 में फिल्म 'अपार्टमेंट' में नजर आई थीं।