सोनू निगम की जान को खतरा, पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स में शुमार सोनू निगम के बारे में एक बड़ी खबर सुनने में आई है, वर्सटाइल सिंगर कहे जानेवाले सोनू निगम एक नई मुसीबत में पड़ गए हैं। सूत्रों की माने तो सोनू निगम की जान को खतरा बताया जा रहा है। इसलिए इन दिनों उन्हें अपनी सुरक्षा का काफी ख्याल रखना होगा।

सोनू निगम समेत दो बीजेपी एमएलए की जान को है खतरा

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनू निगम और भारतीय जनता पार्टी के एमएलए राम कदम और आशीष शेलार की जान को खतरा है। इसलिए अब उन्हें कड़ी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

महाराष्ट्र स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट ने दी सलाह


महाराष्ट्र स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई एक एडवाइजरी के अनुसार सोनू निगम, राम कदम और आशीष शेलर पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहे आतंकवादी संगठन के निशाने पर हैं। ऐसे में सोनू निगम के किसी भी कॉन्सर्ट में या इन तीनों के किसी भी इवेंट या पब्लिक विजिट के दौरान इन पर हमला किया जा सकता है। इसीलिए, समझदारी के साथ कदम लेते हुए इन्हें कुछ दिनों तक कड़ी पुलिस प्रोटेक्शन में रहना होगा।

क्या है मामला-

दरअसल कुछ दिनों पहले सोनू ने लाउडस्पीकर से आने वाली आज़ान की आवाज पर आपत्ति जताई थी। सोनू ने ट्वीट कर लिखा था कि - जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी तब बिजली नहीं हुआ करती थी फिर बिजली के अविष्कार के बाद इतने चोंचले क्यों होते थे. इतना ही नहीं सोनू ने ये भी कहा था कि - जब वह मुस्लिम नहीं है तो रोज़ उन्हें अज़ान की आवाज से ही क्यों उठना पड़ता है। सोनू की इस आपत्ति के बाद इस मुद्दे पर काफी हंगामा भी हुआ था इसलिए कट्टरपंथी संगठन ने सोनू को अपने निशाने पर ले लिया है।