RIP Dilip Kumar: द‍िलीप कुमार के न‍िधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार ने जताया दुख

बॉलीवुड के 'ट्रेजडी किंग' यानि दिलीप कुमार (Dilip Kumar dies) का आज सुबह 7:30 बजे मुंबई के ह‍िंदूजा अस्‍पताल में निधन हो गया। दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है। सोशल मीडिया पर शोक संदेशों का तांता लग गया है। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ जैसे कई और अभिनेताओं ने दुख जाहिर किया है।

अमिताभ बच्चन ने कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। एक्टर ने लिखा, 'एक संस्था चली गई।। भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा... उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति।। बेहद दुखी।'

अक्षय कुमार का रिएक्शन

अक्षय कुमार ने भी दिलीप कुमार के निधन पर ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने लिखा, 'दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं, लेकिन हम अभिनेताओं के लिए, वह हीरो थे। #दिलीप कुमार सर ने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले लिया है। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।'

अजय देवगन का रिएक्शन

दिलीप कुमार के निधन पर अजय देवगन ने संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, 'दिग्गज के साथ कई पल साझा किए।।।कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर। फिर भी, कुछ भी वास्तव में मुझे उनके निधन के लिए तैयार नहीं किया। एक संस्था, एक टाइमलेस अभिनेता। हार्टब्रोकेन। सायराजी के प्रति गहरी संवेदना'

एक्‍ट्रेस इशा देओल ने ल‍िखा, 'द‍िलीप कुमार आप याद आएंगे।। सायरा बानो और उनके परिवार के ल‍िए मेरी संवेदनाएं। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दे।'

असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उन्हें हिंदी सिनेमा में 'द फस्ट खान' और 'ट्रेजडी किंग' के नाम से जाना जाता है। हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है। दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग कर‍ियर की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी और इस फिल्‍म को बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था। द‍िलीज साहब लगभग 5 दशक तक पर्दे पर नजर आए और उन्‍होंने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। दिलीप कुमार अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), गंगा जमुना (1961), राम और शाम (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए।