काफी लम्बे समय से टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी मौनी रॉय 'Mouni Roy' ने अक्षय कुमार 'Akshay Kumar' की फिल्म गोल्ड 'Gold' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। 15 अगस्त पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन 25.25 करोड़ की शानदार ओपनिंग दी थी। इस बेहतरीन ओपनिंग के साथ ही 'गोल्ड' इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। इसी के साथ यह अदाकारा मौनी रॉय की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है।
‘गोल्ड’ की इतनी बेहतरीन कमाई के साथ मौनी रॉय अब साल 2018 की ऐसी तीसरी सबसे बड़ी हीरोइन बन गई हैं, जिनकी फिल्म ने इतनी बेहतरीन ओपनिंग ली है। मौनी रॉय ने ‘गोल्ड’ के साथ दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, दिशा पाटनी, सोनम कपूर, करीना कपूर खान और इलियाना डिक्रूज जैसी हीरोइनों को धूल चटा दी है। इन हीरोइनों की इस साल रिलीज हुई फिल्में टॉप 10 ओपनिंग डे ग्रॉसर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
संजू (सोनम और अनुष्का): 34.75 करोड़ रुपये
रेस 3 (जैकलीन और डेजी): 29.17 करोड़ रुपये
गोल्ड (मौनी रॉय): 25.25 करोड़ रुपये
बागी 2 (दिशा पाटनी): 25.10 करोड़ रुपये
सत्यमेव जयते (आयशा शर्मा): 20.52 करोड़ रुपये
पद्मावत (दीपिका पादुकोण): 19 करोड़ रुपये
वीरे दी वेडिंग (करीना और सोनम): 10.70 करोड़ रुपये
पैडमैन (राधिका आप्टे): 10.40 करोड़ रुपये
रेड (इलियाना डिक्रूज): 10.04 करोड़ रुपये
राजी (आलिया भट्ट): 7.53 करोड़ रुपये
बता दे, ‘गोल्ड’ में उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी मोनोबिना का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को खूब भा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार मौनी रॉय ‘गोल्ड’ की सफलता से बेहद उत्साहित हैं और अब फिल्मों में ही काम करने का मन बना रही हैं। उन्होंने अब टीवी से विदाई लेने का मन बना लिया है। फिल्म ‘गोल्ड’ के प्रमोशन के वक्त अक्षय कुमार ने डीएनए को जानकारी दी थी कि ‘गोल्ड’ रिलीज होने से पहले ही मौनी ने चार फिल्में साइन कर ली हैं। इनमें से दो के बारे में तो हम सब जानते हैं लेकिन बाकी दो कौन सी है, यह जानने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।
अगर आप सोच रहे हैं कि मौनी रॉय के हाथ लगी वो दो फिल्में कौन सी हैं, जिनके बारे में हम सब जानते हैं तो बता दें ये रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ और जॉन अब्राहम की ‘रॉ’ हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों ही फिल्मों में मौनी रॉय एक्शन करती नजर आएंगी।
वही गोल्ड की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात की जाये तो फिल्म ने 6 दिनों में 74.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।